जिला विधिक जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न
धार :- (शाहनवाज शेख) “शिक्षा ही अवसरों की पहली सीढ़ी जिसके सहारे हमारा समाज और देश उन्नति कर सकता है।” यह कथन जिला विशेष सत्र न्यायाधीश प्रेमा साहू ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित महिला एवं बाल विकास विभाग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला विधिक जागरूकता कार्यशाला के अवसर पर कहे।
सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग भारती डांगी ने बताया कि कार्यशाला में लिंग समानता विषय पर मेघा नामदेव दुबे, दुर्गा मेवानी द्वारा पॉक्सो विषय, वन सेन्टर के संबंध में प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर सरोज ठाकुर एवं परामर्शदाता चेतना राठौड़ एव ज्योति पाल द्वारा बाल संरक्षण एवं सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श पर द्वारा कार्यशाला में उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग का विभागीय अमले एवं किशोरी बालिकाओं को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा अधिकारी कौशल एवं सहायक संचालक, महिला, परियोजना एकीकृत बाल विकास सेवा धार ग्रामीण एवं शहरी परियोजना अधिकारी सत्यनारायण मकवाना व सीमा देशपांडे उपस्थित रहे।