जीआरपी और आरपीएफ की बड़ी सफलता एक लाख से अधिक की चोरी के साथ हरियाणा के अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य वाराणसी में गिरफ्तार; कई राज्यों में फैला था जाल

वाराणसी।रेलवे स्टेशनों पर चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे एक बड़े अभियान के तहत वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इन अभियुक्तों के पास से ₹55,000 नकद, आभूषण और चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1,10,000 रुपए बताई गई है।यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी महोदय, पुलिस महानिरीक्षक राजेश मोदक महोदय, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशांत वर्मा महोदय, और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह महोदय के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान का हिस्सा थी।
गिरफ्तारी और बरामदगी
जीआरपी कैंट वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक श्री रजोल नागर के नेतृत्व में, उपनिरीक्षक श्री अखिलेश मिश्रा, उपनिरीक्षक श्री सुखवीर सिंह, और हेड कांस्टेबल राम सिंह व सत्येंद्र कुमार सिंह सहित आरपीएफ टीम (उपनिरीक्षक सुनील कुमार, कांस्टेबल सतीश यादव, हेड कांस्टेबल अशोक, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और कांस्टेबल रोहित) ने संयुक्त रूप से यह ऑपरेशन किया।शाम 03:17 बजे, प्लेटफार्म नं.-04 के सामने बने रोलिंग हट, वाराणसी स्टेशन के पास से चार संदिग्ध व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ा गया।पकड़े गये अभियुक्त संदीप कुमार (उम्र 39 वर्ष) पुत्र राजवीर सिंह, निवासी भटोल रागदान, थाना हांसी, जिला हिसार, हरियाणा,प्रवीण (उम्र 35 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश, निवासी रोहनात, थाना बुआनी खेड़ा, जिला भिवानी, हरियाणा,सतीश (उम्र 38 वर्ष) पुत्र छबेला, निवासी रोहनात, थाना बुआनी खेड़ा, जिला भिवानी, हरियाणा,नरेंद्र (उम्र 33 वर्ष) पुत्र राजवीर, निवासी गगन खेड़ी, थाना हांसी, जिला हिसार हरियाणा हैं। और बरामद हुए माल में ₹55,000 नकद और चांदी की दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी बिछिया ,चोरी के उपकरण में 2 पेचकस, 1 प्लास,1 चाबी,1कटर,1 टी-लॉक पकड़े हुए सारे सामान की कीमत लगभग 1,10,000 आपको बताते चलें कि गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामदगी के आधार पर, चार और महत्वपूर्ण चोरी के मामलों,304/25 304(2) BNS जीआरपी कैंट वाराणसी,314/25 305(C) BNS जीआरपी कैंट वाराणसी,325/25 304(2) BNS जीआरपी कैंट वाराणसी,293/25 303(2) BNS जीआरपी कानपुर सेंट्रल का खुलासा हुआ है सभी अभियुक्तों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस गिरोह के पकड़े जाने से रेलवे स्टेशनों और प्लेटफार्मों पर होने वाली चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता मिली है।



