जीएसटी विभाग के छापामारी के खिलाफ व्यापारियों में रोष
अखलाक अहमद
वाराणसी। व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल आज जीएसटी विभाग में ए सी फर्स्ट मानवेंद्र जी से अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में मुलाकात किया और जीएसटी विभाग के छपेमारी के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया और कहा कि केवल होली दीपावली रक्षाबंधन त्योहारों पर छापेमारी बहुत ही गलत है व्यापार मंडल छापेमारी का शुरू से ही विरोध करता रहा है और करता रहेगा जब सारी जीएसटी का कार्य ऑनलाइन हो गया है तब जीएसटी अधिकारियों को भी चाहिए कि वह नोटिस ऑनलाइन भेज कर दस्तावेज मंगा ले और अपना कार्य करें व्यापारियों क्या छापेमारी का कोई औचित्य नहीं है। केवल मल्टीनेशनल कंपनियों के दबाव में काशी के सांसद देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के नारे को लोकल फॉर वोकल को धूल धूसरित करने में यह अधिकारी लगे हुए हैं यह अधिकारी चाहते हैं कि मल्टीनेशनल कंपनी का माल बीके और घरेलू कुटीर एवं लघु उद्योग ठप हो जाए। इसी मंशा को दिमाग में रखते हुए यह अधिकारी छोटे व्यापारियों के यहां छापेमारी करते हैं तथा व्यापारियों को हतोत्साहित करते हैं वाराणसी व्यापार मंडल इस छापेमारी का विरोध करता है अगर छापेमारी नहीं रुकी और अधिकारियों का रवैया नहीं सुधरा तो धनतेरस और दीपावली पर व्यापारी गण अपने कारोबार को बंद रखकर धनतेरस तथा दीपावली नहीं मनाएंगे। व्यापारियों की मुख्यमंत्री से मांग है कि पूरे प्रदेश में छापेमारी को रोका जाए इस तरीके से व्यापारियों का शोषण बर्दाश्त से बाहर है जीएसटी अधिकारी श्री मानवेंद्र जी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि आगे व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा व्यापारियों ने कहा की हमारी वार्ता का क्रम खत्म हो गया है अगर अधिकारी अपने वादे पर कायम नहीं रहे तो व्यापारी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जाएगा इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारीगण मौजूद थे जिसमें प्रमुख रूप से रमेश निरंकारी राजीव वर्मा दीप्तिमान देव गुप्ता अरविंद जायसवाल जय निहलानी जीतन चौधरी विकास गुप्ता (मीडिया प्रभारी) अमन जयसवाल राजमान यादव प्रिंस गुप्ता सुनील कुमार गुप्ता शरद गुप्ता योगेंद्र कुमार अमन जयसवाल पवन गुप्ता जितेंद्र गुप्ता हाजी शाहिद कुरेशी बबलू गुप्ता सचिन मौर्य गुफरान कुरैशी जाकिर अली संतोष सेठ रोहित डूडवानी प्रिया अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।