डीपीएस के गुलशन का भारतीय टीम में हुआ चयन दक्षिण कोरिया में खेलेंगे स्केटिंग एशिया कप

इन्तिज़ार अहमद खान
इटावा। हॉकी के खेल में अब तक इटावा के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में जगह बनाई गई थी,अब दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा के एक होनहार खिलाड़ी ने भारतीय स्केटिंग टीम में जगह बनाकर इटावा का नाम रोशन किया है।दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के इस स्केटिंग खिलाड़ी का नाम गुलशन बाबू है, जो स्कूल में कक्षा 12 का छात्र है।स्केटिंग में वह आगामी जुलाई में दक्षिण कोरिया जाकर भारतीय टीम के सदस्य के रूप में अपने जौहर प्रदर्शित करेगा।
छात्र गुलशन के भारतीय स्केटिंग टीम में चयन होने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा संस्था में हर्ष का माहौल है।उसकी विशिष्ट खेल प्रतिभा ने उसे भारतीय स्केटिंग टीम में जगह दी है।उसकी इस गर्वपूर्ण उपलब्धि से न केवल डीपीएस इटावा को बल्कि उत्तर प्रदेश और इटावा जनपद को गौरवान्वित किया है।हाल ही में पंजाब के मोहाली में आयोजित ‘नेशनल रोलर डर्मी चैंपियनशिप’ में गुलशन बाबू द्वारा यूपी,राजस्थान, चंडीगढ़ केरल आदि की टीमों को परास्त किया था और उसकी ओर राष्ट्रीय चयन कर्ताओं की नजर टिक गई थी और फिर उसका चयन साउथ कोरिया में होने वाले रोलर स्केटिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम के लिए किया गया।वह 20-30 जुलाई 2025 तक साउथ कोरिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रोलर डर्मी स्केटिंग प्रतियोगिता में भारतीय टीम की ओर से खेलेगा।
गुलशन इंजिनियर बनने की चाहत रखता है।गुलशन इटावा जिले के जसवन्तनगर इलाके के नगला विशुन गांव का निवासी है।उसके पिता बृजेन्द्र सिंह एक साधारण किसान हैं,जबकि मां ममता देवी ग्रहणी के रूप में परिवारिक दायित्व संभालती है।गुलशन बाबू क्लास वन से ही दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा का छात्र है।पढ़ाई में मेधावी होने के साथ स्केटिंग में दक्षता उसने यही स्कूल में हासिल की।गुलशन ने भारतीय स्केटिंग टीम में अपने चयन का पूरा श्रेय दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा की खेल सुविधाओ, उत्कृष्ट खेल ग्राउंड और स्कूल कोच के उच्चस्तरीय मार्गदर्शन को दिया है।स्केटिंग की वह रोजाना दो से तीन घंटे कड़ी प्रेक्टिस करता है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ.विवेक यादव ने गुलशन के भारतीय स्केटिंग टीम में चयन पर कहा है कि उनका सपना रहा है कि डीपीएस इटावा के छात्र खेल जगत में ऊंचाई हासिल करें, इसी कारण हर वर्ष स्कूल के वार्षिकोत्सव में वह किसी न किसी राष्ट्रीय खेल हस्ती को बुलाकर बच्चों को प्रेरित करते हैं।इसी की परिणीति “गुलशन बाबू” हैं।डॉ.विवेक यादव,डीपीएस की वाइस चेयरमैन डॉ.प्रीति यादव प्रिंसिपल भावना सिंह तथा स्कूल परिवार ने छात्र गुलशन बाबू और उसके स्केटिंग कोच भानू प्रताप सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।