Breaking News

तुलसी की वाद विवाद प्रतियोगिता पानकुंवर में आयोजित हुई

इन्तिजार अहमद खान
इटावा स्वस्थ समर्थ संस्कारित भारत बनाने को संकल्पित भारत विकास परिषद इटावा तुलसी के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज पानकुंवर इण्टरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड पर “सोशल मीडिया का विद्यार्थी जीवन में महत्व” इसके प्रभाव/दुष्प्रभाव नामक विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता” का आयोजन इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों के मध्य हिन्दी में किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कैलाश चन्द्र यादव ने विद्यार्थियों को राष्ट्र भाषा हिन्दी का महत्व समझाते हुए कहा कि
“हिन्दी हमारे देश की माथे की बिन्दी हैं।
हिन्दी हमारी शान, हिन्दी है अभिमान”
हम सभी को मातृभाषा का सम्मान तो करना ही चाहिए साथ ही इसके व्याकरण को भी विद्यार्थियों को समझना चाहिए।
आज आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के चेयरमैन सुरेश चन्द्र यादव ने परिषद सदस्यों के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनसे आग्रह किया कि विद्यालय में समय – समय पर विद्यार्थियों के लिए शिक्षाप्रद कार्यक्रम अवश्य ही आयोजित कराते रहें ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
इस वाद विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में जहां शुभी को विजेता एवं उदितराज को उपविजेता घोषित किया गया, वहीं इसी विषय के विपक्ष में श्रेयांशी को विजेता और वरुण को उपविजेता का पुरस्कार मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया।
निर्णायक की भूमिका नीलिमा चौधरी ने पूर्ण की, कार्यक्रम का सफल संचालन साधना शर्मा ने किया।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मुख्य रूप से मंजू सिंह, संगीता मलिक, शिवानी तिवारी, मौसमी पाल, शशि दीक्षित, अंजू चौधरी, पंकज कुमार सिंह चौहान, विवेक शुक्ला एवं आशीष यादव सहित विद्यालय परिवार एवं अन्य तुलसी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close