Breaking News
थाना शमसाबाद क्षेत्र में विवाद के दौरान मारपीट, चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फर्रूखाबाद। थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम अमलइया आशानन्द में आपसी विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्तगण संदीप पुत्र राधाकृष्ण निवासी ग्राम अमलइया आशानन्द थाना शमसाबाद जनपद फर्रूखाबाद आदि 04 लोग वादी सुनील कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र एवं उनके भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
वादी की सूचना पर थाना शमसाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मु0अ0सं0 205/25 धारा 115(2)/352/351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की विवेचना प्रचलित है और पुलिस आरोपियों की भूमिका की गहनता से जांच कर रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



