Breaking News
थाना शमसाबाद पुलिस की कार्रवाई जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार, नकदी व ताश के पत्ते बरामद

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रूखाबाद। अपराध व जुआ गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शमसाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जाबैद अली पुत्र महमूद अली निवासी ग्राम सुल्तानगंज खरैटा जनपद फर्रूखाबाद समेत चार आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹1750 नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद किए हैं। इस संबंध में वादी उपनिरीक्षक श्री अशोक कुमार थाना शमसाबाद की सूचना पर मु0अ0सं0 206/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध जुआ व सट्टे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है, और इस तरह की गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।



