Breaking News
थाना शमसाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई 21 क्वार्टर देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

फर्रूखाबाद। थाना शमसाबाद पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने विकास पाल पुत्र प्रमोद कुमार निवासी ग्राम पकरिया सिठौली थाना जहानगंज जनपद फर्रूखाबाद को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 21 अदद क्वार्टर देशी शराब बरामद किए हैं।
इस संबंध में वादी उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार थाना शमसाबाद जनपद फर्रूखाबाद की सूचना पर मु0अ0सं0 204/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।



