दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने मल्लिका नड्डा के साथ किया दिव्यांग ओलंपिक खेलों का शुभारंभ
दिल्ली
दिल्ली। दक्षिणी जल्दी सांसद रमेश बिधूड़ी ने ओलंपिक भारत दिव्यांगों के दिल्ली स्तर के सभी खिलाड़ियों के फुटबॉल ,वॉलीबॉल कंपटीशन का उद्घाटन श्रीमती मल्लिका नड्डा जी स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयर पर्सन के साथ किया l सांसद रमेश बिधूड़ी ने स्कूल के बच्चों और दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहां की देश के प्रधानमंत्री जी ने पहले 7 केटेगरी दिव्यांग के रूप में की जाती थे इसको बढ़ाकर 21 कर दी गई है कि यदि कोई दिव्यांग छोटे से छोटा शारीरिक कमी से जूझ रहा हो तो वह सरकार की लाभकारी नीतियों से दूर ना रहे जिस प्रकार से बाकी दिव्यांगों को उसका लाभ मिलता है उसी प्रकार से जो कम प्रतिशत विकलांग है उन्हें भी इसका बराबर लाभ मिले l जिससे कि कोई भी व्यक्ति अपने अधिकारों से वंचित ना रहे क्योंकि मोदी सरकार चाहती है कि हर एक नागरिक को उसका पूरा हक मिले।
देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद करते हुए पैरा ओलंपिक की तर्ज पर स्पेशल ओलंपिक भारत के माध्यम से ऐसे बच्चे जो मानसिक रूप से कमजोर होते हैं उनकी भी चिंता की जाए और वह भी आपने अधिकार के साथ अपना जीवन जी सकें। मोदी सरकार के साथ मिलकर इसका प्रयास मल्लिका नड्डा जी कर रही है एंथोनी स्कूल में स्पेशल ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया गया।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया असोला गांव की समस्याओं के लिए दौरा किया इसके बाद दक्षिण दिल्ली सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र के असोला फतेहपुर बेरी गांव में दक्षिणी दिल्ली की डीएम अंकिता और डीसी सोनल स्वरूप व डीडीए, जल बोर्ड ,बिजली विभाग व अन्य विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ दौरा किया। इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि दिल्ली राज्य कि निकम्मी सरकार लगातार ग्रामीण,स्लम अनियमित कालोनियों के विकास में दुर्भावना के कारण जोहडों का सोन्द्रीयकरण,गलियों नालियों व बारात घरों का निर्माण व गन्दे पानी कि निकासी पर कुम्भकरणी नींद सोई हुई जिसके कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है व लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं सांसद बिधूड़ी ने डीडीए अधिकारियों को को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द फत्तेहपुर बेरी असोला तालाब का सोन्द्रीयकरण किया जाए,नया बारात घर का निर्माण किया और बाढ़ नियंत्रण विभाग से गंदे पानी कि निकासी के लिए नाले का निर्माण हेतु डीएम श्रीमति अंकिता चक्रवर्ती से विशेष आग्रह किया तथा साफ सफाई और नालियों और सड़कों हेतु,दक्षिणी निगम डीसी श्रीमति सोनल स्वरूप सहित अन्य विभाग अधिकारीयों से आग्रह किया साथ में वहां मौजूद गांव के लोग श्री बलराज तंवर १२ के प्रधान श्री रणवीर तंवर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री ईश्वर प्रधान जिला मन्त्री,समाज सेवी श्री ऋषिपाल तंवर जी ने सांसद रमेश बिधूरी का गांव के लोगों की समस्याएं सुनने के लिए धन्यवाद दिया।