Breaking News

दरगाह अबुल हसन शाह वारसी पर सालाना उर्स का हुआ समापन


हाजी वारिस अली शाह का हुआ कुल, शिवपाल सिंह ने चढ़ाई चादर
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। कौमी एकता की प्रतीक दरगाह अबुल हसन शाह वारसी कटरा शहाब खां में 101 वें चार दिवसीय सालाना उर्स का आज सुबह हज़रत हाजी हाफ़िज़ सैय्यद वारिस अली शाह के कुल के साथ समापन हो गया।
उर्स के दौरान बाद नमाज़ फ्जर कुरआन ख़्वानी का आयोजन हुआ, बाद नमाज़ ज़ोहर  हनी वारसी सहित अन्य लोगों ने मज़ार शरीफ हज़रत सैय्यद अबुल हसन शाह वारसी का ग़ुस्ल किया जिसमे मुंबई से और पारसी परिवार के खुसरो नरीमन वारसी व परवेज हवलदार की ओर से सन्दल व चादरें पेश की गईं। इसके बाद महफिले समां का आयोजन किया गया जिसमें कव्वाल राजा सरफराज रामपुर ने कलाम पेश करते हुए कहा ऐसा कोई दिलकश कोई दिल गीर नहीं है, जैसे हैं मेरा पीर वैसा कोई पीर नहीं है। कव्वाल अली वारिस मुंबई ने कहा आज दूल्हा बने हैं वारिस पिया मदीने से सहरा मंगाया गया, औलिया अम्बिया सब बाराती है शाहे वारिस को दूल्हा बनाया गया। कव्वाल अफ्फान वारिस देवा शरीफ ने कहा तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो, तेरे टुकड़ों पर पलते है सहारा हो तो ऐसा हो, बदल देते हैं तकदीर इशारा हो तो ऐसा हो। दरगाह वारसी पर सुबह4:13पर कुल शरीफ हज़रत हाजी हाफ़िज़ सैय्यद वारिस अली शाह  के बाद मजलिस इमामैन अलैहिस्सलाम हुई। शहर की ऐतिहासिक दरगाह अबुल हसन शाह वारसी कटरा साहब खां में आयोजित चार दिवसीय सलाना उर्स में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक शिवपाल सिंह यादव ने शिरकत की जहां दगाह वारसी के ऑनरेरी सेकेट्ररी हनी वारसी सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। शिवपाल सिंह यादव ने दरगाह के अंदर पहुंचकर चादर चढ़ाई और देश, प्रदेश और जनपद में अमनचैन, आपसी सौहार्द के साथ खुशहाली की दुआ मांगी। श्रद्धालुओं ने भी उनके साथ मिलकर दुआ की। उर्स की अध्यक्षता सैयद साद महमूद वारसी सद्दू मियां मैनेजर आस्ताना आलिया देवा शरीफ बाराबंकी ने की, मुख्य अतिथि सैयद साकिब मुईनी चिश्ती खादिम दरगाह अजमेर शरीफ और विशिष्ट अतिथि आई. एम. कुद्दूसी पूर्व गवर्नर झारखंड / पूर्व मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट प्रयागराज, सर्वेश चौहान ने उर्स में भाग लिया। अंत मे बाद नमाज़ फजर तबर्रूक (प्रसाद) वितरण किया गया। उर्स में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे, दरगाह गेट पर आस्थाई पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। उर्स में आने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दरगाह में मेडिकल कैम्प लगाया गया। नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई की बेहतरीन व्यवस्था की गई। दरगाह वारसी के ऑनरेरी सेकेट्ररी हसनैन वारिस हनी वारसी सहित ट्रस्ट के लोगों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन, सीएमओ, नगर पालिका अध्यक्ष व ईओ सहित उर्स में शामिल होने वाले अतिथियों व श्रद्धालुओं का शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close