दिल्ली विस्फोट के बाद वाराणसी में रेड अलर्ट, पुलिस आयुक्त की अगुवाई में चप्पे-चप्पे पर चौकसी

वाराणसी। दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के मद्देनजर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने तुरंत हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सोमवार को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते हुए शहर में रेड अलर्ट लागू कर दिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ व्यापक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के निर्देश दिए।

कैण्ट स्टेशन पर कमिश्नर का सघन दौरा
पुलिस कमिश्नर ने सबसे पहले कैण्ट रेलवे स्टेशन का पैदल दौरा कर कानून-व्यवस्था, शांति और सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को पूरी सतर्कता और सक्रियता के साथ ड्यूटी करने का स्पष्ट निर्देश दिया। कमिश्नर ने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल और कठोर कार्रवाई करें।

भीड़भाड़ वाले इलाकों चैकिंग शुरू
सघन तलाशी: रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजारों और अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की प्रॉपर चेकिंग और फ्रिस्किंग शुरू कर दी गई है।
लावारिस सामान: लावारिस पड़े किसी भी वस्तु, जैसे बैग, सूटकेस या वाहन की तत्काल जांच के निर्देश दिए गए हैं।

विशेष दस्ते: सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता (BDS) लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त और चेकिंग कर रहा है।

धार्मिक स्थलों पर निगरानी: शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों, गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा निगरानी को कई गुना बढ़ा दिया गया है।
इस दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी. सहित सभी संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त और सिगरा थाना , जी•आर•पी थाना, और आर•पी•एफ मौजूद रहे।
अफवाहों से बचें, पुलिस को सूचना दें
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने वाराणसी के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी बिना किसी देरी के तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया। कमिश्नर ने आश्वस्त किया कि वाराणसी पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और शहर में शांति व्यवस्था कायम रहेगी।



