Breaking News

दीपावली के शुभ अवसर पर एस डब्लू एस स्टूडियो म्यूजिक एकेडमी के बच्चो ने मचाया धमाल।

निर्देशन राहुल कुमार व उनकी टीम द्वारा सफल आयोजन।

नई दिल्ली
साउथ दिल्ली के कॉउंटरी क्लब सैनिक फार्म में म्यूजिक फिस्ट 2021के कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन। एस डब्लू एस स्टूडियो म्यूजिक एकेडमी के द्वारा किया गया यह कार्यक्रम और एकेडमी के बच्चो द्वारा सुंदर सुंदर प्रस्तुतियां दी गयी। एकेडमी संगीत के छेत्र में पिछले 14 सालो से कार्य कर रही है।सभी बच्चो के साथ हर उम्र के लोग एकेडमी का हिस्सा बने हुए है और अपनी मंजिलो को छू कर अपना सपना पूरा कर रहे है।बच्चो की कला को निखरता व सभी को परख कर लोगो के सामने लाने का काम भी पिछले 2001 से करता आ रहा है।उनके हुनर प्रतिभाओं को पॉलिसी करते हुए स्टूडियो द्वारा निखार कर जब निर्देशक राहुल कुमार के साथ मंच पर आते है तो सभी बच्चे अपनी परफॉरमेंस से सभी का दिल जीत लेते है।आपको बता दे राहुल कुमार संगीत के छेत्र में आज अपना एक मुकाम बना चुके है और मल्टी टेलेंटेड अर्टिएस्ट व असाधारण व्यक्तित्व के रूप में उनकी एक अलग ही पहचान बनी हुई है।उनके माता किरण जी व पिता अशोक जी भी संगीत छेत्र से जुड़े है और पूरा परिवार संगीत की सेवा में लगा हुआ है।कॉउंटरी क्लब में हुए कार्यक्रम में बच्चो ने अपनी अपनी बेस्ट परफॉर्मसन्स दर्शको के बीच रखे और अपने हुनर प्रतिभा से सभी को प्रभावित भी किया।हर उम्र के कलाकारों द्वारा भाग लिया गया और गायिकी,इंस्ट्रुमेंटल-गिटार,ड्रम,के साथ अपनी प्रस्तुतियां दी।एस डब्लू एस स्टूडियो का प्रयास रहता है कि बच्चो को सीखा कर उनको मंच दे कर दर्शको के बीच रखना जिससे तहत साल में एक कार्यक्रम उनके द्वारा होता है जहां बच्चो के पेरेंट्स,समर्थक,संगीत से जुड़े लोग आकर उनका मनोबल बढ़ाते है।इस बार भी प्रोटोकाल का पालन करते हुए कम संख्या में दर्शक पहुचे क्योंकि कॅरोना के दिशा निर्देशों का भी पालन करना था जो एकेडमी द्वारा किया गया था।बच्चो को उनकी परफॉर्मसन्स के हिसाब से एकेडमी द्वारा सर्टिफिकेट भी दिये गए और उनके जज्बे को सलाम करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामनाये भी की गई।कार्यक्रम म्यूजिक फिस्ट 2021 के सफल बनाने में एस डब्लू एस स्टूडियो म्यूजिक एकेडमी के डायरेक्टर राहुल कुमार का बड़ा प्रयास रहा।संगीत जगत की हस्ती रेखा शर्मा द्वारा बच्चो को सर्टिफिकेट बांटे गए और अतिथियो ने सभी का मनोबल भी बढ़ाया।कार्यक्रम में साथ ही समाजसेवी के एस दुग्गल का भी सहयोग मिला और सभी गणमान्य अतिथियो के साथ बच्चो के पेरेंट्स व अपनी पूरी टीम का तह दिल से राहुल कुमार ने धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया जो प्यार व सहयोग मिला है आप लोगो का मिला है उनको आगे भी बरकरार रखेगे ओर हम लोग साल दर साल आपको बेहतरीन परफॉर्मन्स दिखाते रखेगे।आगे भी एकेडमी संगीत के छेत्र में निरन्तर कार्य करती रहेगी ओर बच्चो को उनकी मंजिलो तक पहुचती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close