Breaking News

दुकान में नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने हजारों का माल उड़ाया

फर्रुखाबाद ब्यूरो आसिफ़ राजा

शमसाबाद फर्रुखाबाद। बाइक ऑटो पार्ट्स की दुकान में नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने हजारों का माल उड़ाया वही एक दुकान के पिछवाड़े की दीवार में नकब लगाने का असफल प्रयास पुलिस मौके पर लोगों में दहशत जानकारी के अनुसार कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग पर फैजबाग स्थित एक बाइक मैकेनिक की दुकान जिसमे अज्ञात चोरों द्वारा साइड की दीवार में नकब लगाकर हजारों रुपए का माल साफ कर दिया घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब बाइक मैकेनिक शनिवार की सुबह दुकान पर पहुंचा और जब सटर उठा कर देखा तो उसके होश उड़ गए जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कुइया खेड़ा निवासी राहुल यादव की कायमगंज फर्रुखाबाद पर कस्बा फैज बाग में आरा मशीन के पास ऑटो पार्ट्स की दुकान है बीते दिवस की रात्रि अज्ञात चोरों ने पहले दुकान के पिछवाड़े के हिस्से में नकब लगाया लेकिन अंदर भूसा भरा होने के कारण अज्ञात चोर दीवार के सहारे छत पर दाखिल हुए फिर लेंटर के नीचे दीवार में नुकीले औजार बेलचे आदि से नकब लगा दिया अंदर दाखिल होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया पीड़ित के अनुसार 2 दिन पूर्व ऑटो पार्ट्स का सामान फर्रुखाबाद से खरीद कर लाया था अज्ञात चोरों द्वारा मोबी आयल की पेटियां चैन कवर सेट बैरिंग चैन किट ब्रेक अन्य सामान चुरा लिया गया पीड़ित बाइक मैकेनिक के अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा नकब लगाकर लगभग 50000 से भी ज्यादा का माल चोरी कर लिया गया लेकिन अज्ञात चोर अपने औजार बेलचे को दुकान के अंदर ही भूल गए घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर कस्बा फैजबाग चौकी प्रभारी दीपक भाटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की उन्होंने कुछ लोगों से पूछताछ भी की पीड़ित व्यवसाई ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नकब लगाकर हजारों के माल की चोरी कर लिए जाने की तहरीर दी है उधर एक अन्य बाइक स्पेयर पार्ट्स स्वामी सचिन कुमार गंगवार निवासी बकतेरापुर कोतवाली कायमगंज की भी स्पेयर पार्ट की दुकान है दुकान के पिछवाड़े खेत खलियान है अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का असफल प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हो सके वही राहुल यादव ने बताया जिस तरह चोरों ने दुकान मे नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया उससे प्रतीत होता है कि चोरों की संख्या कोई 3 अथवा 4 के आसपास होगी दुकान के अंदर घुसने की कोशिश करने वाले अज्ञात चोर घायल भी हुए क्योंकि दुकान में कुछ स्थानों पर पड़े जगह-जगह खून के छींटे शायद यही संकेत दे रहे थे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना निकाला गया सामान दुकान की छत के ऊपर एकत्रित किया कुछ खाली डब्बे पढ़े पाए गए मालूम रहे शमशाबाद क्षेत्र में एक लंबे समय से अज्ञात चोरों द्वारा कहीं घर में घुसकर तो कहीं नकब लगाकर चोरियो का दौर जारी है जिससे शहर से लेकर गांव तक लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close