धार में दो एसडीओपी ऑफिस एवं छ: थानों को आई.एस.ओ. अवार्ड
एसडीओपी धीरज बब्बर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय भी हुए सम्मानित
धार :- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण ज़ोन राकेश गुप्ता ने गुरुवार को पुलिस लाइन धार पहुँचकर जिले के छः थाना तथा 2 एसडीओपी ऑफिस को आई.एस.ओ अवार्ड से नवाजा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह भी मौजूद थे। इस समारोह में मनावर को भी स्थान मिला, आईएसओ अवार्ड समारोह में एसडीओपी कार्यालय के लिए एसडीओपी धीरज बब्बर और थाना मनावर के लिए थाना प्रभारी बृजेश कुमार मालवीय को श्री गुप्ता, कलेक्टर डॉ पंकज जैन, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार द्वारा सम्मान पत्र (अवार्ड) देकर सम्मानित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय मनावर धार को प्रदेश का पहला आई.एस.ओ. अवार्ड अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कार्यालय मिला है। इस अवसर पर एसडीओपी धीरज बब्बर ने सभी सम्मानित नागरिक, मार्गदर्शक, वरिष्ठ अधिकारी गण तथा मीडिया बंधु व अनुभाग मनावर के समस्त थाना एवं कार्य कार्यालयीन को धन्यवाद व्यक्त किया।
ज्ञात हो कि मनावर थाना और अनुभाग क्षेत्र में बीते कई महीनों से लगातार लूट, डकैती, हत्या, बलात्कार, षड्यंत्र रचना, हत्या के प्रयास, चोरी जैसे कई मामलों का पर्दाफाश किया है। साथ ही कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। जिसमें मनावर थाना के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। साथ ही कार्यलय में दस्तावेजों का रिकॉर्ड अपडेट रहा, जिसके मद्देनजर मनावर अनुभाग तथा पुलिस थाना कार्यालय को आई.एस.ओ. अवार्ड से नवाजा गया। इस अवसर पर सभी क्षेत्रीय राजनीतिक दलों तथा नागरिकों ने एसडीओपी एवं थाना मनावर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।