नई दिल्ली : बाल दिवस के उपलक्ष मे झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को कॉपी-किताब, फ्रूट्स व अन्य सामग्री वितरण की
नई दिल्ली : (मोमना बेगम) द ह्यूमन कनेक्ट के संस्थापक संजय मित्तल ने पुलिस मित्रा फाऊंडेशन ट्रस्ट का सहयोग करते हुए बहलोल पुर सराय काले खां की झुगियों में जाकर गरीब ज़रूरत मंद बच्चो के लिए बच्चो की शिक्षा की जिमेदारी लेते हुए बच्चों को अपनी ओर से फ्रूट, कॉपी, किताब, समोसे वितरित किए और हर प्रकार की जिस तरह की मदद होगी श्री मित्तल ने आश्वासन दिया की मैं हर समय बच्चो के हित के लिए मदद कर के लिए तत्पर तैयार रहूंगा। उन्होंने कहा हम संजय मित्तल का आभार व्यक्त करते हैं इस नेक कार्य में मदद करने का इस मौके पर मशूर मॉडल एक्टर ब्रांड पुलिस मित्रा फाऊंडेशन रिशा हैरीसन, युवा मंच फाऊंडेशन संस्थापक एवं पुलिस मित्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौटाला, पुलिस मित्रा फाउंडेशन की राष्ट्रीय संयोजक निगम पार्षद दर्शना भी इस मौके पर उपस्थित रहे। साथ में दिनेश चौहान कोषाध्यक्ष, पुलिस मित्रा फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग, वाइस प्रेसिडेंट विनय दहिया, राष्ट्रीय एवं इंटरनेशनल प्रो कॉर्ड होल्डर गोल्ड मैडलिस्ट सचिव पुलिस मित्रा फाउंडेशन शशि कुमार, राजेश चौहान और मुख्य रूप से जो बच्चो के लिए सदैव शिक्षा के लिए तत्पर रहते हैं
बदलती सोच युनाइटेड चेरटिट फाऊंडेशन के श्री विपुल का अहम योगदान रहा।