Breaking News

नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने अलमारी तोड़ सोने चांदी के आभूषण तथा हजारो का कीमती सामान उड़ाया

फर्रुखाबाद। शमशाबाद बंद पड़े मकान की दीवार में नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने अलमारी तोड़  सोने चांदी के आभूषण  तथा  हजारो का कीमती सामान उड़ाया सुबह  खेत मालिक की सूचना पर गृह  परिजनों में हड़कंप पीड़ित पिता ने फोन से  दी पुत्र को मकान की दीवार में नकब लगाकर  हजारो की चोरी की सूचना पीड़ित ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जानकारी के अनुसार शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ऊधौपुर  निवासी  रामौतार पुत्र घासीराम ने शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कहा  उनका एक पुत्र राजीव जो हैदराबाद में कार्य कर रहा है बेटे के मकान में ताला पड़ा हुआ है पीड़ित के अनुसार रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा मकान के पिछवाड़े की दीवार में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया घटना की जानकारी सुबह होने पर खेत मालिक द्वारा दी गई उधर सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया वही खेत स्वामी  के साथ पीड़ित ने घटनास्थल पर जानकारी की पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा कमरे की दीवार में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना दूरभाष द्वारा पुत्र राजीव को दी जिस पर बेटे की अनुमति पर कमरे का दरवाजा खोल कर देखा गया तो अंदर सामान बिखरा पड़ा था अलमारी को भी अज्ञात चोरों द्वारा तोड़ा गया था पीड़ित  के अनुसार पुत्र राजीव ने बताया मकान के अंदर अलमारी जिसे अज्ञात चोरों द्वारा तोड़ा गया अलमारी के अंदर सोने के झाले सोने की बेसर  सोने का मांग बेंदा चांदी का  गुच्छा  चांदी की पायले  तथा सोने का मंगलसूत्र एवं चांदी की करधनी 2 जोड़ी खंडूवा  के अलावा कीमती साड़ियां एवं बर्तन  जिसे अज्ञात चोरों द्वारा पर कर दिया गया था इस तरह अज्ञात चोरों ने बंद पड़े मकान की दीवार में नकब लगाकर सेफ तोड़  हजारों  रुपए का माल पार कर फरार हो गए उधर पीड़ित पिता ने बेटे के घर की दीबार में नकब लगाकर  अज्ञात चोरों द्वारा  चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर दी उधर शमसाबाद पुलिस ने बताया सूचना दी गई थी तहरीर नहीं मिली मिले पर कार्रवाई की जाएगी उधर बंद पड़े मकान की दीवार में अज्ञात चोरों द्वारा नकब लेकर हजारो की  चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद जहां एक ओर  घर परिवार में कोहराम देखा गया वही  दूसरी ओर  मोहल्ले के लोगों में  दहशत का माहौल देखा गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close