नगर में निकली श्री राम की बारात का हुआ भव्य स्वागत
आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
शमशाबाद फर्रुखाबाद। राम लीला कमेटी के बैनर तले नगर में निकाली गई भगवान श्री राम की बारात दो दर्जन से अधिक मनमोहक झांकियो ने आम श्रद्धालुओ का मन मोहा जगह-जगह स्वागत सत्कार पूजाअर्चना के दौरान लोगों ने पुष्प बरसाकर जय श्री राम के नारे लगाए शुक्रवार को रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अवधेश पांडे के नेतृत्व में राम बारात की भव्य शोभायात्रा निकाली गई यह शोभा यात्रा गुमटी महादेव मंदिर से पूजा अर्चना के बाद निकाली गई गाजे बाजे के साथ आगे बढ़ रही शोभा यात्रा शमशाबाद नगर के समाजसेवी कामरान अजीज के द्वारा अपने घर के पास स्वागत सत्कार और फल वितरित किया गया वहीं बालाजी पान भंडार पर बारातियों के भोजन की व्यवस्था कराई गई श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए जिस वक्त शोभायात्रा को गाजे बाजे के साथ आगे बढ़ाया गया उस वक्त जगह-जगह डीजे की धुन पर श्रद्धालु भक्तगण थिरकते हुए नजर आए कमेटी के अध्यक्ष द्वारा श्री राम की आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई साथ ही फलों का वितरण करते हुए पुष्प वर्षा की संरक्षक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता ने भी नगर के प्रमुख मार्ग से गुजर रही बारात की भव्य शोभा यात्रा का स्वागत सत्कार करते हुए आरती उतारी पूजा अर्चना के बाद सुख समृद्धि की कामनाये की शोभायात्रा में सम्मिलित बारातियों को फलों का वितरण किया राम बारात में ब्रह्मा विष्णु महेश लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न के अलावा जनक नंदिनी माता सीता तथा राजगुरु विश्वामित्र तमाम झांकियो ने श्रद्धालुओं का मन मोहा बारात में एक ओर जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष हो रहा था वहीं दूसरी ओर मकानो दुकानों की छतों पर श्रद्धालुओ को पुष्प वर्षा करते हुए देखा गया नगर के प्रमुख मार्ग से होती हुई बारात की भव्य झांकियां शमशाबाद थाना चौराहे पर पहुंची यहां से रामलीला मैदान पहुंची जहां श्रद्धाभाव के साथ पूजा अर्चना की गई इसके बाद सभी झांकियां वापस लौट गई कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष अवधेश पांडे संजय गंगवार हिमांशु शशांक रस्तोगी कन्हैया लाल दीपक श्रीवास्तव रवी पाण्डेय सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।