Breaking News

नगर संकीर्तन यात्रा में बरसे फूल, घर घर उतारी गई युगल सरकार की आरती


इन्तिजार अहमद खान
इटावा। अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल इटावा शाखा के तत्वावधान में माह के अंतिम रविवार को निकाली जाने वाली नगर संकीर्तन यात्रा कोठी कटरा टेकचंद स्थित श्रीमती गीता देवी पत्नी स्व. शिवनाथ (शिब्बन) शक्कर वाले के निवास से बड़े ही धूमधाम एवं गाजे बाजे के साथ निकाली गई। यात्रा मार्ग में घर घर भक्त श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर भगवान श्री राधा माधव युगल सरकार की आरती उतारी और प्रसाद वितरण किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंडल से जुड़े सदस्यगण और यात्रा में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे सनातन धर्म प्रचारक पं. मनुपुत्रदास अपने साधक शिष्यमंडल के साथ प्रातःकाल यात्रा के यजमान उक्त अग्रवाल परिवार के आवास पर पहुंचे, जहां श्री राधामाधव युगल सरकार एवं पधारे हुए सभी भक्त श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया, इसके बाद युगल सरकार का डोला कांधे पर रखकर श्री हरिनाम संकीर्तन के साथ जयघोष कर यात्रा आरम्भ हुई जो अकालगंज, छैराहा, करनपुरा मार्ग, पंसारी टोला, पचराहा क्षेत्र के गली मार्गों से ढोल नगाड़े बजाते हुए भ्रमण करते निकली, जहां रास्ते में पड़ने वाले घरों के भक्त श्रद्धालुओं ने जमकर पुष्प वर्षा की तथा श्री राधा माधव युगल सरकार भगवान की आरती उतारी तथा प्रसाद के रूप में विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष राकेश चंद्र पाठक और ओपी गौर के यहां खस्ता, कचौड़ी, जलेबी, चाय, शीतल पेय का वितरण हुआ, इसके अलावा अन्य श्रद्धालुओं ने भी फ्रूटी, बिस्किट, लड्डू, पेड़ा, बर्फी, पेठा, शिकंजी, केला, आम फल आदि  का बड़े ही उत्साह एवं भक्तिभाव से भक्तों में वितरण किया। इसके बाद यात्रा पुनः गीता देवी अग्रवाल के आवास पर पहुंची, जहां शरद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, कैलाशनाथ, अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, गिर्राज, पवन, अमित, सुनील अर्पित ने सभी भक्तों को पूड़ी सब्जी का प्रसाद ग्रहण कराया।
इस यात्रा के सम्पूर्ण समय तक अध्यात्मवेत्ता धर्म प्रचारक पं. मनुपुत्रदास जी का सानिध्य रहा । यात्रा को सफल बनाने में शाखा के अध्यक्ष राकेश चंद्र पाठक, मंत्री विष्णु नारायन शोरावाल, कोषाध्यक्ष राम मनोहर दीक्षित, राजेश वाजपेई, जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल, ओपी गौर, अनंत अग्रवाल, अवनेश कुमार तिवारी, हरि प्रकाश शुक्ला, सभासद शरद वाजपेई, प्रदीप गुप्ता, सुरेश चंद्र दुबे, नरेंद्र  कुमार वर्मा, राजीव अवस्थी, देवेश शास्त्री, आदेश सक्सेना, अनिल वाजपेई मुनन आदि विशेष रूप से सहयोगी रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close