पंजाब नेशनल बैंक का अलार्म बजने से मचा हड़कंप
इन्तिजार अहमद खान
इटावा । दोपहर में विजय नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा,इटावा में इमरजेंसी अलार्म अचानक से एक घंटे तक लगातार बजता ही रहा । अलार्म बजने से स्थानीय निवासी डॉ आशीष त्रिपाठी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने बैंक कर्मी को बुलाकर बैंक का ताला खुलवाकर मामले को देखा। इस घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
इटावा शहर के विजयनगर क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में क्षेत्र में इमरजेंसी अलार्म बजने से हड़कंप मच गया था लगातार आ रही तेज आवाज में बज रहे इमरजेंसी अलार्म से लोग चौकन्ने हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आपको बता दें कि रक्षाबंधन का त्यौहार और रविवार होने की वजह से सभी बैंक बंद हैं,कर्मचारी छुट्टी पर है लेकिन इमरजेंसी अलार्म के बजने से स्थानीय लोग परेशान होने लगे तो पुलिस को सूचना दी गई। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक के कर्मचारियों को बुलवाया गया, जिसमें बैंक के सहायक मैनेजर ने पुलिस की मौजूदगी में बैंक का ताला खोला और जब अंदर देखा तो सब कुछ सुरक्षित था शायद किसी प्रकार की शार्ट सर्किट या चूहे के तार काटने से ही अलार्म अचानक से बजने लगा था। यह देखकर पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस को सूचना देने वाले प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय निवासी समाजसेवी पुलिस मित्र डॉ आशीष त्रिपाठी ने बताया कि जैसे ही मैं यहां रास्ते से गुजर रहा था तो बेहद तेज आवाज में काफी देर से बैंक का इमरजेंसी अलार्म बज रहा था किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इस वजह से मैंने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया लेकिन जब बैंक खोली गई तब शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ही अलार्म बज रहा था लेकिन सब कुछ ठीक है यह देखकर संतुष्टि हुई और अनजानी दुर्घटना की संभावना भी कम हो गई।
बैंक के मैनेजर पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की सूचना पर मैं बैंक आया और ताला खोलकर देखा तो किसी शॉर्ट सर्किट या चूहे के काटने की वजह से ही अलार्म बज रहा था, जिसको मैंने तत्काल बंद कर दिया बैंक के अंदर किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई सब कुछ पहले की तरह ही सामान्य है।