Breaking News

पत्नी ने की पति की बेरहमी से हत्या, घरेलू विवाद बना खून-खराबे की वजह

अखलाक अहमद

वाराणसी। मृतक की पत्नी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बता रही है कि मेरी शादी मृतक से वर्ष 2014 में मुस्लिम रिति -रिवाज से सम्पन्न हुई थी मेरे दो बच्चे क्रमशः एक लड़की उम्र 08 वर्ष व लड़का उम्र 05 वर्ष का है मेरे पति शराबी, नशेड़ी थे शादी के बाद से ही मुझे प्रताड़ित करता था आये दिन शराब पीकर मेरे साथ गाली – गलौज करता था तथा जब मेरे बच्चे हुए तो उन्हें भी मारना पीटना शुरू कर दिया। नौकरी में होने के बावजूद भी मेरी तथा मेरे बच्चों की देखभाल अथवा परवाह नहीं करता था किसी चीज को मांगने पर मारपीट, गाली-गलौज करता था और अपने परिवार तथा रिश्तेदारों के सामने और भी जलील करता था मैं किसी तरह से तिल- तिल कर जिन्दगी जी रही थी और अब मुझे लगने लगा था कि यह किसी भी समय मुझे तथा मेरे बच्चों को मार देगा। फिर मैने दिनांक 01/02.10.2025 की रात्रि में जब वह आगे वाले कमरे में रात में नशे में आकर सो गया तो मेरे दोनों बच्चे पीछे वाले कमरे में सो रहे थे तभी मैने लोहे के बट्टे से उसके सिर पर प्रहार किया तो पहली बार वह उठकर फिर से गाली गलौज देना शुरू कर दिया और धमकी देने लगा कि अगर बच गया तो तुमको और तुम्हारे बच्चों को मार डालूंगा। इसी जुनून में मैने लगातार उसके सर पर लोहे के बट्टे प्रहार करती रही। जब वह बिस्तर पर गिर गया तो शरीर के अन्य भांगो पर भी लोहे के बट्टे से चोट पहुँचाया ताकि वह जिन्दा न बचे। इन्हीं सब बातों की वजह से मैने अपने पति को जान से मार दी हूँ। जिस लोहें के बट्टे से मैने अपने पति की हत्या की है उसे मैने हत्या के बाद दीवार में बनी आलमारी जिसमें लकड़ी का पल्ला लगा हुआ है नीचे वाले खाने में छिपाकर रख दी हूँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close