परशुराम सेवा समिति ने 50 मेधावियों को किया सम्मानित

इन्तिजार अहमद खान इटावा। परशुराम सेवा समिति उ.प्र. (रजि.) द्वारा मेधावी सम्मान व वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह रविवार को शक्तिधाम समारोह स्थल महेरा चुंगी इटावा में आयोजित किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी पूजा अर्चना के साथ हुआ l कवियत्री गीता चतुर्वेदी ने माँ सरस्वती जी वंदना पढ़ी l प्रसिद्ध भजन गायक प्रखर गौड़ ने भजन प्रस्तुत किया l कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड व यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के वर्ष 2025 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 50 मेधावी छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l इसके साथ ही 25 वरिष्ठ नागरिकों को भी भगवान परशुराम जी प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री देवेंद्र प्रताप मिश्रा एड. ने की तथा संचालन प्रदेश महामन्त्री जयशिव मिश्रा ने किया l प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील सम्राट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और समिति के बारे में विस्तृत जानकारी देते समिति द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला l कार्यक्रम को लालजी प्रसाद दुबे, जगमोहन तिवारी, बृजानन्द शर्मा, डॉ.बृह्म् कुमार मिश्रा, अनिल दुबे, राजीव तिवारी, राज कुमार दीक्षित, डॉ.डी के पांडेय, अरविंद चौधरी, डॉ. अखिलेश मिश्रा, पं. जितेंद्र दुबे दद्दू, के के त्रिपाठी, ओम प्रकाश दुबे, मुकेश चौधरी, आनंद प्रकाश नारायण दुबे, कृष्ण अवतार मिश्रा, दीपक त्रिपाठी, बच्चू मिश्रा आदि ने बच्चों को आशीर्बाद देकर अपने अपने विचार व्यक्त किये l कार्यक्रम में प्रदेश महामन्त्री विनय कुमार द्विवेदी, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेंद्र देव दुबे, प्रदेश सचिव रोहित चौधरी, मनोज चौधरी, भानु प्रकाश अवस्थी, अमित त्रिपाठी, अनिल चौधरी, गीतिका तिवारी, प्रशांत तिवारी, हर्ष शर्मा, आशुतोष त्रिपाठी, शिवम शुक्ला, नारायण हरि चौधरी, राज तिवारी, अच्युत कृष्ण त्रिपाठी, रोहित दीक्षित आदि उपस्थित रहे l