Breaking News
पशु जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन
वाराणसी ब्यूरो
राजातालाब वाराणसी।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के शाहंशाहपुर में वीरवाक एनिमल हेल्थ कंपनी की ओर से पशु जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पर पशुपालन पशुपालकों को पशुपालन की जानकारी दी गई। डॉ संतोष कुमार राव और पशुधन प्रसार अधिकारी वेद प्रकाश सिंह ने पशुपालन की जानकारी ग्रामीणों को दिया। बीरवाक एनिमल हेल्थ कंपनी की ओर से यहां पर आए पशुपालकों को कई दवाई निशुल्क प्रदान की गई। जिसमें एल्बम मार दवा प्रमुख रही। इस दौरान पशुधन से जुड़े हुए राहुल यादव,प्रमोद कुमार द्विवेदी, अजय कुमार मिश्रा, अमित कुमार पांडेय, पशुपालक देवेश कुमार सिंह, गिरजा शंकर यादव, दिनेश यादव, बसंत यादव ,चुन्नू यादव,युगल किशोर आदि उपस्थित रहे।