Breaking News
पुत्र की दीर्घायु हेतु महिलाओं ने निर्जला व्रत रहकर किया जिउतिया पूजा
गाजे-बाजे के साथ गांठ बाँधकर नव दंपत्ति जोड़े ने पूजा में लिये भाग
रोहनिया- ग्रामीण क्षेत्रों में जिउतिया पर्व के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों के मोहनसराय,शहावाबाद,दरेखू ,जगतपुर रोहनिया, लठिया,मिसिरपुर,नरउर, अमरा,अखरी,खनाव,काशीपुर,जख्खिनी,मरूई,मातलदेई,गंगापुर,राजातालाब,कचनार,बीरभानपुर,दीपापुर,कोइली, इत्यादि गांव में सुहागिन महिलाओं ने पुत्रवती होने तथा अपने अपने पुत्रों की दीर्घायु होने के लिए निर्जला व्रत रखकर बच्चे को गोद में लेकर तथा गाजे बाजे के साथ गांठ बांधकर पहुंचे नव-वधू की जोड़े भी बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मां जीवित्पुत्रिका जिउतियां का पूजा किया। जिउतिया पूजा के दौरान विभिन्न प्रकार के पकवान, मिष्ठान,गन्ना के साथ फल फूल चढ़ाया गया तथा पूजा के दौरान समूह में बैठी महिलाओं ने परंपरा अनुसार खिस्सा,कहानी भी सुनाकर परंपरा का निर्वहन किया।