पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

इन्तिजार अहमद खान
इटावा। विगत दिन थाना सिविल लाइन के नगला काश से चोरी हुए ऑटो की घटना का खुलासा करते हुए चोरी की घटनाएँ करने वाले 03 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीओ सिटी अभय नारायण राय ने दी जानकारी
चोरों के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस, 10,000/- रु0 तथा चोरी का ऑटो किया गया बरामद
एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में इंस्पेक्टर सिविल लाइन सुनील कुमार, उप निरी मोहनवीर, उप निरी हेमंत कुमार और पुलिस टीम ने गश्त के दौरान वाइस ख्वाजा रोड से 3 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, दो चोर फरार चोरी का ऑटो लेकर मध्य प्रदेश के भिंड बेचने जा रहे थे चोर पुछ तांछ के दौरान चोरी की दो अन्य घटनाओं को किया कबूल पुलिस ने फैजान निवासी फिरोजाबाद और अनुराग कुमार थाना सिविल लाइन इटावा और चरन सिह उर्फ बाँबी निवासी नगला खरगोली थाना सिविल लाइन इटावा को किया गिरफ्तार।