बरेका के अत्यंत लोकप्रिय डा. सुजीत मल्लीक को दी गयी भावभीनी विदाई
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना के प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुजीत मल्लीक का विदाई समारोह आज दिनांक 27 नवम्बर, 2021 को कीर्ति कक्ष में आयोजित किया गया । विदित हो कि डा. मल्लीक का स्थानांतरण बरेका से दक्षिण-पूर्व रेलवे, कोलकाता हुआ है । विदाई समारोह के दौरान महाप्रबधक अंजली गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि डा. मल्लीक के नेतृत्व व समर्पण के कारण कोरोना काल में बरेका कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्रिय लोगों में टीकाकरण से कोरोना का प्रभाव काफी कम रहा । इनके नेतृत्व की कुशलता एवं सभी के प्रति सहयोगात्मक व्यवहार, कार्य के प्रति समर्पण व निष्ठा हम सभी को सीख देती है । महाप्रबंधक महोदया ने इन्हें भेंट स्वरूप लोको मॉडल प्रदान किया एवं इनके द्वारा चिकित्सीय क्षेत्र में किये गये कार्यों की सराहना की । इस अवसर पर बरेका के सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों ने डा. मल्लीक द्वारा कोविड के दौरान किये गये कार्यों संस्मरण किया ।
इसके अतिरिक्त बरेका कर्मचारी परिषद द्वारा बरेका के लोको असेम्बली शॉप में एक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें काफी संख्या में कतारबद्ध कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर डॉक्टर मल्लीक को फूल माला से लाद दिया, जो जो बरेका कर्मचारियों में उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है । समारोह में उपस्थित कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव श्री धमेन्द्र सिंह एवं सदस्यगण क्रमश: वी.डी.दुबे, नवीन सिन्हा, सुशील सिंह, प्रदीप यादव, बिनोद सिंह ने अपने उदगार में डा. मल्लिक द्वारा किये गये कार्यों की खूब प्रशंसा की। साथ ही, बरेका केंद्रीय चिकित्सालय में भी डा. मल्लीक का भव्य विदाई समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य रूप से डा. आर.सी.त्रिवेदी, डा. सुनील, डा. एस.के.शर्मा, डा. पी.आर.ठाकुर, डा. मधुलिका, डा. एस.के.मौर्या, डा. मिनहाज अहमद, डा. विशाल मिश्रा, डा. अमित गुप्ता सहित काफी संख्या में नर्सिंग स्टाफ, चिकित्सालय कर्मचारी उपस्थित रहे । उल्लेखनीय है कि डा. देवेश कुमार ने केंद्रीय चिकित्सालय, बनारस रेल इंजन कारखाना के नये प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया ।