बाल विकास परियोजना के तहत उपलब्ध कराई गये खाधान्न में पड़े कीड़े
आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद शमसाबाद। लापरवाही बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय शमशाबाद को उपलब्ध कराई गये खाधान्न में कीड़े पड़े क्या इसी बाल पोषाहार कें सहारे होगा बच्चो के स्वास्थ्य का विकास जानकारी के अनुसार सरकार गरीबों के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तमाम लाभकारी योजनाओं को संचालित कर उनका असली लाभ बच्चों को पहुंचाने का कार्य अधिकारियों कर्मचारियों के माध्यम से कर रही है।
लेकिन प्रशासनिक महकमा इस ओर अनदेखी किए हुए हैं शायद यही कारण है आज भी सरकारी केंद्रों खासकर आंगन बाड़ी केन्द्रो पर दाखिला पाए गरीबों के बच्चों के जीबन से खेला जा रहा है शासन द्वारा प्रशासनिक स्तर पर विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों को सरकारी खाद्यान्न उपलब्ध कराकर आंगनवाड़ी कार्य कत्रियो के सहारे गरीबों के बच्चों तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है लेकिन कहावत है कि जब चिकित्सक ही बीमार हो तो मरीज का क्या होगा यही आलम आजकल बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय शमशाबाद का देखा जा रहा है जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहारे गरीबों के बच्चों तक पहुंचने वाला सरकारी निवाला खाद्दान्न अधिकारियों की लापरवाही के चलते शमसाबाद केंद्र पर इस बक्त सड़ रहा है खाद्यान्न के पैकेटो में कीड़े देखे जा रहे हैं वही केंद्रों पर खाद्यान्न का उठान करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मुंह फुलाये देखा जा रहा है जी हा बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में इस बार आया सरकारी खाद्यान्न दाल दलिया सहित अन्य खाद्दान्न जिसमें कीड़े देखने जा रहे हैं हालांकि शमशाबाद केंद्र जाने वाली तमाम आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सड़ रहे खाद्यान्न को लेकर आपत्तियां जताई।
स्टॉक से उपलब्ध कराया गया खाद्यान्न जिसमें कीड़े बज बजाते हुए देखे जा रहे हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा इस तरह का खदान बच्चों को खिला कर क्या उनके जीवन से खिलवाड़ किया जाएगा नाम न छापने की शर्त पर कई आंगनबाड़ी कार्य कत्रियो ने प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही पर अफसोस जताते हुए कहा ऐसा खाद्दान्न जिसमें कीड़े देखे जा रहे हैं उपलब्ध कराया जा रहा है जिसे देखने बाला हर कोई उंगली उठा रहा है।
फिलहाल बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में मैं खराब हो रहे खाद्यान्न को लेकर जब कुछ समाचार पत्र के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से बात की तो बताया गया सीडीपीओ पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं फिलहाल कीड़ो बाला सरकारी खाद्दान्न यहा लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।