बेनियाबाग के उस स्थान को छोड़ा जाये जिस स्थान पर भारतरत्न बिस्मिल्लाह खां रियाज़ करते थें : नन्हे खां
वाराणसी। भारत रत्न से नवाजे हुए बिस्मिल्लाह खां साहब रोजाना सकुर खलीफा, बेनिया पार्क में जाते थे और वहीं रियाज़ करते थे व अपने साथियों के साथ गपसप करते थे, उनके न रहने पर भी उस स्थान को देखकर उनकी याद ताजा हो जाती है। ये बातें लोकतंत्र सेनानी व सपा नेता नन्हें खां ने क्लाउन टाइम्स से एक अनौपचारिक बातचीत में कहीं। उन्होंने कहा कि बेनियाबाग पार्क का सुंदरीकरण हो रहा है, ये बहुत अच्छी बात है, लेकिन बिस्मिल्लाह खा साहब के उस स्थान (अखाड़ा) को छोड़कर करें और तरफ़ सुंदरीकरण करे तो और अच्छा होगा, समाज में एक अच्छा संदेश जायेगा।। उन्होंने कहा कि उस पार्क से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फुटबाल के निकले हैं। सरकार व अधिकारियों को चाहिए उस आखाड़ा को और खुबसूरत कर दे, लोग वहां सुबह टहलने जाये, मैदान बना दिया जाये, जिसमें दोनों वर्गो के बच्चे खेले और देश विदेश में काशी का नाम रौशन करे।