Breaking News
ब्रह्मा कुमारी बहनों और सदस्यों ने कारागार में निरुद्ध पुरुष और महिलाओं के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया
इन्तिजार अहमद खान
इटावा।ब्रह्मकुमारीज की सिविल लाइंस शाखा इटावा से आयी ब्रह्मा कुमारी नीलम बहन,प्रीती बहन और सदस्यों के द्वारा कारागार में निरूद्ध ऐसे बन्दी जिनकी मुलाकात में काफी दिनों से कोई परिजन नहीं आये हैं अथवा जिन पुरूष/महिला बंदियों की बहन या भाई नहीं है,के साथ कारागार में आकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।*
सभी बन्दी भाई/बहनों ने बुराई के मार्ग को छोड़कर सन्मार्ग पर चलने का वचन दिया।*
इस अवसर पर जेलर वर्मा जी कारागार के अधिकारियों व सुरक्षाकर्मियों ने भी बहनों से राखी बंधवाकर सर्वहित के प्रति कर्तव्य को निभाने का वचन दिया।