भाजपा जिलाध्यक्ष ने फाइलेरिया रोधी दवा वितरण का फीता काटकर शुभ आरंभ किया
इन्तिजार अहमद खान
इटावा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ स्वयं दवा का सेवन करते हुए सभी से इस दवा का सेवन करने का अनुरोध किया।
इस कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा वितरण किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस बीमारी से पीड़ित हर व्यक्ति इस रोग को फैलने से रोकने के लिए निर्धारित दवा का सेवन करे। लिम्फेटिक फाइलेरिया को आमतौर पर “हाथी पांव” के रूप में जाना जाता है जो संक्रमित मच्छरों से फैलने वाला एक परजीवी रोग है।
इटावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में फाइलेरिया (हाथीपाव) बीमारी रोकने के लिए 11 लाख लोगों को दवाई खिलाने का लक्ष्य रखा गया। जनपद की 6 विकास खण्डों में कुल जनसंख्या 1163750 को दवा खिलाई जाएगी जिसमे 931 टीम, 186 पर्यवेक्षक एवं 1862 DA मिलकर जनपद वासियों को दवा खिलायेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, सतेंद्र राजपूत, सनी शर्मा, सुरेश राजपूत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त जिला चिकित्सालय इटावा महिला डॉ. अनिल कुमार पुरुष डॉ. पारितोष शुक्ला, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीनिवास यादव, डॉ. सत्येंद्र यादव नोडल बीबीडी एवं जिला मलेरिया अधिकारी एस एन सिंह आशीष राणा, सहायक मलेरिया अधिकारी नवीन सक्सेना, श्रीकांत शाक्य श्यामवीर यादव, गोपाल गुप्ता, मनोज कुमार अर्बन कॉर्डिनेटर आलोक मिश्रा एवं अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।