Breaking News

भारत सरकार के सचिव शहरी विकास कार्य मंत्रालय ने काशी में गतिमान विकास परियोजनाओं की प्रगति के समीक्षा की

गतिमान विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराया जाए-दुर्गा शंकर मिश्रा

हाउस सीवर कनेक्शन प्रोजेक्ट में तेजी लाकर कार्य को पूरा कराये

 

वाराणसी। सचिव आवासन, शहरी विकास कार्य मंत्रालय, भारत सरकार दुर्गा शंकर मिश्र ने शनिवार को कमिश्नरी सभागार में बनारस की प्रमुख परियोजनाओं से सम्बन्धित बैठक की।

     समीक्षा के दौरान वाराणसी स्मार्ट सिटी, जल निगम के कार्यों, ट्रांस वरुणा, सीस वरुणा, पीएम आवास योजना, पेयजल आपूर्ति, सेनिटेशन-एसडब्ल्यूएम, सिटी कम्पोस्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम, अमृत परियोजना सहित  विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गयी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने परियोजनाओं से सम्बंधित जानकारी देते हुए विभिन्न प्रोजेक्ट की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया साथ ही नगर आयुक्त द्वारा नगर निगम के कराये जा रहे कार्य व फ्यूचर प्लान के बारे में बताया। मुख्य अभियंता द्वारा जल निगम के कार्यों की अब तक की प्रगति जानकर सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने असंतोष व्यक्त करते हुए परियोजनाओं के समय व गुणवत्ता के साथ पूरा न होने की आशंका जताई तथा विशेष रूचि लेकर कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय से पूरा कराए जाने पर विशेष जोर दिया। 268 करोड़ की जलापूर्ति योजना के अलावा हाउस सीवर कनेक्शन प्रोजेक्ट का कार्य धीमी गति से चल रहा है। उन्होंने इस परियोजना को भी व्यक्तिगत रुचि लेकर प्राथमिकता पर पूरा कराए जाने हेतु जलनिगम के अभियंता को निर्देशित किया।परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिसमें उन्होंने बताया कि लगभग 91 फीसदी कार्य पूरा हो गया है अवशेष कार्य भी समय से पूरा करा लिये जाने की प्रतिबद्धता जताई। इसके अलावा वाराणसी विकास प्राधिकरण से सम्बन्धित परियोजना व फ्यूचर प्लानिंग टाउन प्लानर द्वारा बतायी गयी।

         बैठक में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, सचिव विकास प्राधिकरण सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी एवं अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close