भोपाल : भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने गृहमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
भोपाल : – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय पत्रकार संघ (एआइजे) के राष्ट्रीय संगठन महासचिव विनोद सोलंकी एवं यूथ विंग विक्की पंडित ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की, उन्होंने पत्रकारिता एवं किसानों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने प्रदेश व देश में पत्रकारों तथा किसानों के हित मे बेहतर कदम उठाने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को पुष्पगुच्छ भेंट किए, और कहा भारतीय पत्रकार संघ (एआइजे) जो देश के 21 राज्यों से अधिक तथा राष्ट्रवादी युवा किसान संगठन जो कि देश के 28 राज्यों से अधिक राज्यों में फैला हुआ है, व सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। ऐसे में से गृह मंत्री से अनुरोध किया है कि किसानों को सब्जी मंडी से लेकर माल बेचने तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई तकलीफ़ न हो तथा किसी प्रकार की रोक टोक न की जाए। साथ ही उन्होंने पत्रकारों के लिए कहा की आज देश और प्रदेश में पत्रकारों की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से कई झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते हैं जिन्हें गंभीरता से लेकर देखा जाना जरूरी है। श्री सोलंकी ने गृहमंत्री से संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की जिसमें बताया गया कि भारतीय पत्रकार संघ (एआइजे) किस प्रकार 21 राज्यों में अपना कार्य कर रहा है और पत्रकारों को बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही पत्रकारों के मान सम्मान को बढ़ावा मिले जिसके लिए निम्न जिलों तथा मध्यप्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। डोर टू डोर पत्रकारों के हित में सराहनीय कार्य किये जा रहे है।
इस अवसर पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संगठन द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की एवं आश्वासन दिया है कि निम्न मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा तथा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।