मकान की दीवाल गिराते समय मिट्टी की चपेट में आने से श्रमिक की मौत
रोहनिया-जख्खिनी क्षेत्र के सिहोरवा गांव में सोमवार को पुराने मकान को गिराते समय मिट्टी के मलबे की चपेट में आने पर कमलेश बिंद 37 वर्ष श्रमिक की मौत हो गयी।कमलेश बिंद क्षेत्र के सरैया गांव का रहने वाला था।सिहोरवा में जनार्दन सिंह के कच्चा मकान को गिराने का ठेका श्रमिकों ने लिया था।जिसमें कमलेश भी काम कर रहा था। सोमवार की दोपहर मकान गिराते समय मिट्टी के मलबे की चपेट में कमलेश आ गया।लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जक्खिनी इलाज के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे ट्रामा सेंटर में भेज दिया।बताया जाता है कि ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान दोपहर बाद श्रमिक की मौत हो गई।मौत के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया।पोस्टमार्टम के बाद शव घर वालों को दे दी गई।देर शाम मृतक का दाह संस्कार अदलपुरा में परिवार वालों ने क