मदरसा छात्रों ने निकाला आजादी मार्च नई नस्ल महापुरुषों की शिक्षाओं को अंगीकृत करे – प्रदीप तिवारी
इन्तिजार अहमद खान
इटावा – स्वतंत्रता की 79 वीं वर्षगांठ के अवसर पर *हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत देश के स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद करते हुए आज स्थानीय मदरसा अरबिया कु़रानिया कटरा शहाब ख़ां से विशाल आज़ादी मार्च का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र रैली का उद्घाटन करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रदीप तिवारी ने कहा कि आज हम जिन स्वतंत्रता सेनानियों के कारण आजादी के वातावरण में सांस ले रहे हैं, उन महान नायकों को याद रखना और उनके सपनों का भारत बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। जिन बुजुर्गों ने अपना सर्वस्व देश के लिए न्योछावर कर दिया और हंसते हंसते फांसी के फन्दों को चूम लिया उन महान नायकों को आज हमारी नयी पीढ़ी भूलती जा रही है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से इन शहीदाने वतन की याद ताजा होती है और नयी पीढ़ी को देश भक्ति के लिए ऊर्जा प्राप्त होती है। मदरसे के छोटे-छोटे छात्रों द्वारा आज का प्रदर्शन समाज के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा मुझे आशा है कि आप इन महान पुरुषों की शिक्षाओं को अंगीकृत करके देश भक्ति की भावना को अपने मन में जगाएंगे।