मध्यप्रदेश : कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ : सांसद, पूर्व मंत्री व एसडीएम आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।
मनावर:- धार (शाहनवाज शेख) नगर से बीच मेला मैदान में स्थित मांगलिक भवन में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारंभ आज सांसद महोदय छतरसिंह दरबार, पूर्व मंत्री रंजना बघेल एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व शिवांगी जोशी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर सांसद छतरसिंह दरबार द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया की 18 वर्ष से अधिक आयु के समस्त नागरिक जिन्होंने अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लगाया है या फिर एक टीका लगवा लिया तथा दूसरे टीके की बारी आ चुकी है वै निकट के टीकाकरण सेंटर पर पहुंच कर टीकाकरण अवश्य करावे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल द्वारा बताया गया कि इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण है टीकाकरण अवश्य करावे तथा कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करें। जैसे कि सामाजिक दूरी, साबुन अथवा सेनीटाइजर से बार-बार हाथ धोना एवं मास्क लगाना ना भूले।
अनुविभागीय दंडाधिकारी शिवांगी जोशी द्वारा बताया गया कि आज होने वाले कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान में मनावर विकासखंड में 68 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 13160 का लक्ष्य रखा गया है तथा विकास खंड के समस्त अधिकारी और कर्मचारी इस लक्ष्य को हासिल करने में लगे हुए हैं जिसे शाम तक हासिल कर लिया जावेगा।
इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे, समीरमल जैन, सुनील गुप्ता, जयस के सुनील इसके, सुखदेव नरगेस, दीपचंद धनगर तथा तहसीलदार चंद्रसिंह धारवे, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जीएस चौहान, नगरपालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा तथा प्रदीप श्रीवास्तव एवं स्वास्थ्य विभाग के खंड विस्तार प्रशिक्षक एचसी पाचुरेकर टीकाकरण दल सुनीता गायकवाड, तुलसा वैष्णव आदि उपस्थित थे।