Breaking News

मध्य प्रदेश : रतलाम हेरिटेज के तहत साइकल रन रविवार प्रातः आयोजित हुई

रतलाम :- जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद रतलाम के तत्वावधान में रतलाम हेरिटेज एवं पेडल फॉर फिटनेस के तहत साइकिल रन 16 जनवरी रविवार को प्रातः आयोजित हुई। करीब 20 साइकिल सवार सुबह की ठंडी हवा में साइकिल चलाते हुए अपने शहर की ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू हुए। उनके इतिहास के बारे में जाना। वे रतलाम महलवाडा, रानीजी का मंदिर, कालिका माता मंदिर तथा झाली तालाब, लोकेंद्र भवन आदि के इतिहास से परिचित हुए।  साइकिल रन को हरी झंडी डिप्टी कलेक्टर सुश्री मनीषा वास्कले ने दिखाई। इस दौरान एसडीएम ग्रामीण सुश्री कृतिका भीमावद, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री अरुण पाठक, तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, हेरिटेज आयोजन से जुड़े सुश्री विनीता तांतेड, श्री प्रतीक दलाल आदि उपस्थित थे।

साइकिल रन, महलवाड़ा से प्रारंभ होकर गुलाब चक्कर, रामबाग कोठी, झाली तालाब, मित्र निवास रोड, लोकेंद्र भवन, दो बत्ती चौराहा, सैलाना बस स्टैंड, लोकेंद्र टॉकीज, शहर सराय, रानीजी का मंदिर होती हुई पुनः महलवाडे पर समाप्त हुई। साइकिल सवार युवाओं ने न केवल रतलाम की ऐतिहासिक धरोहरों के इतिहास को जाना बल्कि फिटनेस के प्रति जागरूकता भी फैलाई। नितिन फलोदिया ने साइकिलिंग के महत्व पर प्रकाश डाला। विनीता तांतेड, प्रतीक दलाल ने ऐतिहासिक धरोहरों के बारे में जानकारी देकर लोगों को अपनी विरासत से परिचित करवाया। इस दौरान श्री राकेश रुनवाल, अर्पित मंडवारिया, चिराग असरानी, आशीष जायसवाल, नेहल दलाल, रोहित चौधरी, वीनू श्री जैन, आदित्य मंडवारिया, वैशाली पितलिया आदि साइकल रन में सम्मिलित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close