मनावर पुलिस ने बलात्कार और लूट के आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3000 रूपय का फ़रारी इनामी था आरोपी
लूट में सामान मगलसूत्र, रुपए, कागजात व चोरी गई मोटरसाइकल R15 कुल कीमत करीबन 02 लाख की गई जप्त।
मनावर :- घटना बीते दिनों 25 दिसम्बर की रात मे 03 अज्ञात आरोपियों द्वारा गुलाटी बालीपुर नहर वाले रोड पर एक दंपति के साथ मारपीट कर महिला के साथ छेड़छाड़ कर उसके गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लिया व उस आदमी के जेब मे रखे रुपए व कागजात लूट कर ले गए थे। उसी रोड पर उक्त तीनों आरोपियों ने एक साइकल वाले आदमी के साथ भी लूटपाट कर उसका मोबाइल व रुपए व कागजात लूट कर ले गए। ग्राम बोरझिरी के पास दो व्यक्ति पैदल पैदल जा रहे थे उक्त तीनों अज्ञात आरोपियों ने उन दोनों व्यक्तियों को जान से मारने की नियत से उनके साथ मारपीट की। फरियादियों की रिपोर्ट पर से थाना मनावर पर अप.क्र.1152-21 धारा 376, 376-d, 294, 323,व394 आईपीसी, अप.क्र 1154-21 धारा 392 आईपीसी व अप.क्र 1155-21 धारा 327, 341, 323, 294, 506, 34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। उक्त घटनाओ के घटित होने से क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गयी थी।
उक्त सनसनीखेज घटनाओ की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक धार आदित्य प्रतापसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्द्र पाटीदार व एसडीओपी मनावर धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया।
एसडीओपी धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय के नेतृत्व में उक्त गठित टीम के द्वारा आरोपियों की पतारशी हेतु मुखबिर तंत्रो को सक्रिय किया गया एवं कई जगहो पर दबिश दी गई। फरियादियों व मुखबिर के द्वारा बताए हुलिये के संदिग्धों की कई स्थानो पर दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास किए गए। पतारशी के दौरान दिनांक 31.12.21 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि लूट की घटना करने वाले हुलिये के दो व्यक्ति मोटरसाइकल से लूटपाट के इरादे से क्षेत्र मे लगातार घूम रहे है। मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र मे घेराबंदी कर ग्राम बालीपुर मे लुन्हेरा रोड पर उक्त दोनों संदिग्धों को पकड़ा गया। बाद उक्त दोनों संदिग्धों से पूछताछ करते लूटपाट के इरादे से घूमना बताया बाद उक्त दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से दिनांक 25.12.21 को हुई घटनाओ के संबंध में पूछताछ करते दोनों संदिग्धों अनिल पिता जोगड़ा डोडवे उम्र 21 साल निवासी ग्राम छोटी बिल्दरी व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शिवा पिता रामसिंह वास्केल जाति भीलाला उम्र 20 साल निवासी कस्थली हा.मु. ग्राम पिपल्दा ने अपने साथी नानका पिता मालसिंह भील निवासी ग्राम पिपल्दा के साथ मिलकर उक्त तीनों घटना कारित करना बताया।
उक्त आरोपियों ने पूछताछ के दौरान दिनांक 19.12.21 को कोर्ट रोड मनावर से एक घर के सामने से मोटरसाइकल R15 का लॉक तोड़कर चोरी करना बताया। उक्त दोनों आरोपियों द्वारा घटना मे लूटा गया सामान मगलसूत्र, रुपए, कागजात व चोरी गई मोटरसाइकल R15 जप्त की गई। आरोपी शिवा व उसका साथी पूर्व से चौकी बाकानेर थाना मनावर मे मोबाइल चोरी के अपराध मे फरार था। जिस पर 3000 रुपए का इनाम घोषित है ।
उक्त कार्यवाही मे धीरज बब्बर एसडीओपी मनावर, ब्रजेश कुमार मालवीय थाना प्रभारी मनावर, उनि नारायणसिंह कटारा, उनि. नीरज कोचले, उनि. राहुल चौहान, उनि. गुलाबसिंह भयडिया, उनि. प्रकाश अलावा, उनि साधना भावसार, सउनि राजेश हाड़ा, प्र.आर.125 बसंत, आर.प्रशांत साइबर सेल धार आर.945 राघवेंद्र, आर.378 लखन, आर.848 नवल, आर.382 सौरभ, आर.402 नाहर, आर.18 ज्योति, आर.339 अनीता, आर.163 शिवकन्या का सराहनीय योगदान रहा है।