Breaking News

महान हस्तियों की प्रेरक यात्रा,निरंतर संघर्षशील प्रयासों और बलिदान का दिवस है-स्वतंत्रता दिवस

इन्तिजार अहमद खान
इटावा कर्वाखेड़ा स्थित ज्ञानस्थली विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही हर्ष के साथ मनाया गया।विद्यालय की प्रात: वंदना के बाद विद्यालय समिति के अध्यक्ष(चेयरमैन) शिवप्रसाद यादव ,विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुल तिवारी तथा विद्यालय प्रबंधन प्रमुख शिवमंगल ने सम्मिलित रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पहार किया तत्पश्चात ध्वजारोहण किया। अध्यक्ष यादव ने स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा आज हम सभी आजादी का जश्न मनाने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं।हम भारतवासी आजादी के 78 साल पूरे होने की खुशी मना रहे हैं।आज 79वां स्वतंत्रता दिवस है।इस दिन हम दशकों के साहस,एकता और विकास को याद करते हैं।यह एक विशेष दिन है क्योंकि 1947 में,भारत वर्षों के कठोर संघर्षों और बलिदानों के बाद ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ था।भारत की स्वतंत्रता की लड़ाई आसान नहीं थी।महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, रानी लक्ष्मीबाई,सुभाष चंद्र बोस और सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे वीर नेताओं ने अहिंसा और शक्तिशाली आंदोलनों के माध्यम से राष्ट्र का नेतृत्व किया।हजारों पुरुषों और महिलाओं ने आशा और एकता के साथ जेलों,अन्याय और कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।किसी भी देश के सतत् विकास के लिए शिक्षा को प्राथमिकता दी।कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं व अन्य अतिथिगणों को मिष्टान्न व फल वितरण किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन के मुख्य सदस्य शिवमंगल तथा खेल विभाग प्रमुख वासिफ खान तथा वित्त विभाग प्रमुख नीरज त्रिपाठी व विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक गण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close