मुंबई : राहुल गांधी पर ममता बनर्जी की टिप्पणी – ‘अगर आधा टाइम आप विदेश में रहो तो पॉलिटिक्स कैसे होगी’
मुंबई : – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्र ममता बनर्जी ने कांग्रेस मुक्त विपक्ष का अभियान ओर 2024 की तैयारी की गति तेज कर दिया है। हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस द्वारा बुलाई गई बैठक से किनारा करने के बाद ममता बनर्जी ने यूपीए के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। इसके साथ ही बीजेपी को रोकने के लिए ममता ने सभी क्षेत्रीय पार्टियों की एकजुटता पर जोर दिया है यानी कि ममता के ‘प्लान’ में कांग्रेस का अब कहीं कोई महत्व नहीं मालूम पड़ता
राहुल पर निशाना
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मुंबई में हैं, यहां वे एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना नेता व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे व संजय राउत से मुलाकात कर चुकी हैं। आज (बुधवार) ममता बनर्जी ने मुंबई में सिविल सोसायटी के सदस्यों से बात करते हुए भाजपा को 2024 के आम चुनाव में हराने का भी प्लान बताया। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उनके विदेश दौरों पर सवाल उठाए हैं। जब उनसे केंद्र सरकार के विरुद्ध विपक्षी एकता और राहुल गांधी के रोल को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर आधा टाइम आप विदेश में रहो तो पॉलिटिक्स कैसे होगी। पॉलिटिक्स में भी पूरा टाइम आपको लगाना होगा।’
ममता बनर्जी ने यूपीए के अस्तित्व पर सवाल
इतना ही नहीं ममता बनर्जी ने यूपीए के अस्तित्व पर ही सवाल खड़े कर दिया हैं, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के बाद ममता ने कहा कि अब यूपीए नहीं है, फांसीवादी ताकतों से लड़ने के लिए अलग संगठन बनाना होगा। दरअसल ममता से पूछा गया था कि क्या शरद पवार यूपीए का नेतृत्व करेंगे? इस पर उन्होंने कहा, ‘अभी कोई यूपीए नहीं है।’ ममता ने क्षेत्रीय पार्टियों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि अकेले कोई कुछ नहीं कर पाएगा। भाजपा को 2024 के आम चुनाव में हराने का प्लान बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘यदि सभी क्षेत्रीय दल एक साथ आते हैं तो फिर भाजपा को हराना आसान होगा।’ इस तरह उन्होंने साफ संकेत दिया कि आने वाले दिनों में उनका कुछ और क्षेत्रीय दलों को जोड़ने का प्लान होगा।
ममता बनर्जी ने मुंबई में श्री सिद्धिविनायक मंदिर का दौरा किया और भारत के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना की। मुंबई में ममता कई राजनीतिक दलों से मिली। मुंबई दौरे के कई आयोजनों में हिस्सा लिया, इस दौरान नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेघा पाटकर एवं जावेद अख्तर, शत्रुघ्न सिन्हा , महेश भट्ट आदि कई हस्तियों से भी मुलाकात की।