मेरे लिए जनता की सेवा ही सर्वोपरि है : शरद बाजपेयी

इन्तिजार अहमद खान
इटावा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष (भाजपा सभासद दल) शरद बाजपेयी ने मच्छरों की रोकथाम के लिए गुरुवार को स्वयं साथ जाकर फागिंग प्रारम्भ कराई कुछ देर बाद ही जोरदार बारिश आ गई जिस कारण कुछ क्षेत्रों में ही फागिंग हो सकी लेकिन उन्होंने अगले दिन शुक्रवार को फिर से एक एक गली में फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव कराया उन्होंने पुराना शहर के विभिन्न मोहल्लों में छोटी व बड़ी दोनों फागिंग मशीन से शाहगंज, चौखर कुआं, वैरुन पंसारी टोला, उझैदी, हुई गंज, राजागंज, सी ओ चौराहा, सी ओ आफिस, राजागंज हाता, लालपुरा आंशिक, अकालगंज, कटरा टेक चंद्र, पचराहा, छैराहा, कुंज गली, अकालगंज गौड़ा आदि मुहल्लों में दवा का छिड़काव कराया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि बरसात का मौसम है इसलिए मच्छरों की रोकथाम करना बहुत ही आवश्यक है इसलिए क्षेत्र के एक-एक कौने में स्वयं साथ जाकर फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव कराता हूं जिससे कोई भी क्षेत्र न छूटे साथ ही ऐंटी लार्वा दवा का छिड़काव भी लगातार करा रहा हूं, ऐंटी लार्वा दवा का छिड़काव एवं फागिंग लगातार जारी रहेगी, जनता के सहयोग से ही क्षेत्र साफ सुथरा एवं स्वच्छ रहेगा, लेकिन कुछ लोग बार-बार निवेदन करने के बाद भी सड़कों पर कूड़ा फेंक रहे हैं मैं उन सभी व्यक्तियों से निवेदन करना चाहता हूं कि सफाई कर्मचारियों की मेहनत को प्रोत्साहित करें और उनका भी ध्यान रखते हुए सड़कों पर कूड़ा न फेंके, कूड़ा कूड़े गाड़ी में ही डालें। पानी को भी एकत्रित न होने दें। शरद बाजपेयी ने कहा कि मेरे लिए सदैव जनता की सेवा एवं इटावा का विकास ही सर्वोपरि है जिसके लिए मैं निरंतर कार्य करता रहूंगा।
इस अवसर पर क्षेत्रवासी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।