युवक ने फांसी लगाकर दी जान
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के किरहिया देसी शराब की दुकान के सामने ने गली में किराये पर रहने वाले राहुल सरकार 30 वर्षीय ने गुरुवार की देर रात कमरे में गमच्छे का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। शुक्रवार दोपहर में जब मोबाइल का चार्जर लेने के लिए मकान मालिक लक्ष्मी का बेटा दयाराम दूसरे तल पर पहुंचा। दरवाजा बंद देख आवाज दी भीतर से कोई जबाब नहीं मिलने पर खिड़की से झांका तो राहुल फंदे से लटकता दिखाई पड़ा। उसने मामले की सूचना तत्काल बजरडीहा चौकी पर दी। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची। मृतक की पत्नी करीब 15 दिन पहले अपने 5 साल और दो साल की बेटी को लेकर बजरडीहा इलाके में स्थित मायके गई थी। पति की मौत की सूचना मिलते पत्नी पूनम सरकार दोनों बेटियों को लेकर पहुंची। राहुल की मौत की सूचना मिलने पर बिरदोपुर में रहने वाला बड़ा भाई अतुल सरकार मौके पर पहुंचे।अतुल ने पुलिस को बताया है कि पिता विश्वनाथ सरकार की मौत पहले हो गई। राहुल शादी के बाद पत्नी पूनम को लेकर किराये पर रहने लगा।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।मृतक साड़ी का लूम चलाकर जीवकोपार्जन करता था।सुसाइड के पीछे स्थानीय लोगों का कहना रहा हैं कि आर्थिक स्थित बेहद खराब होने के कारण राहुल ने यह कदम उठाया।
पति की मौत की सूचना पर पहुंची पत्नी पूनम सरकार व बड़ी बेटी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। राहुल पत्नी पूनम से तीज के दिन रात में बात किया। और सुबह प्रसाद खाने मिलने के लिए आने के लिए बोला था।