राजातालाब तहसील पर लोकबंधु राजनारायण जी की जयंती के पूर्व संध्या पर अधिवक्ताओं ने 107 दीप जलाकर किया याद
अखलाक अहमद
वाराणसी ।दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब के अधिवक्ताओं ने राजातालाब तहसील पर शुक्रवार को लोक बंधु राज नारायण की 107 वीं जयंती के पूर्व संध्या पर संगोष्ठी कर 107 दीप जलाकर याद किया।संगोष्ठी के दौरान उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष मुखराज ने कहा कि वह एक मानव नहीं महामानव थे उनके जैसा कोई नेता आज नहीं है।सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में मांग उठाई की लोग बंधु राज नारायण जी के जन्मस्थली पर हो रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम लोग बंधु राजनारायण के नाम से हो जिससे समाज में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व व उपलब्धियां को आने वाली युवा पीढ़ियों को बताया जा सके। इस अवसर पर महामंत्री नागेश उपाध्याय ,पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह ,राजनारायण के पौत्र सुशील सिंह तोयज, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील कुमार सिंह, सर्वजीत भारद्वाज, रामजी सिंह पटेल, पूर्व महामंत्री नंदकिशोर सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, लक्ष्मीकांत पांडेय, रविंद्र कुमार वर्मा, सुभाष चंद्र मौर्य ,शिवम पांडेय, विश्वजीत श्रीवास्तव, आशिष सिंह इत्यादि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।