राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने शोक सभा कर राजीव यादव को दी श्रद्धाजंलि

इन्तिजार अहमद खान
इटावा। स्व. राजीव यादव प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी शिक्षक वेलफ़ेयर एसो. व नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक के आकस्मिक निधन पर शोक सभा सिचाई संघ भवन भोगनीपुर प्रखंड इटावा पर की गई जिसकी अध्यक्षता राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजेश मिश्र ने की।
शोक सभा मे बड़ी संख्या मे सभी विभागों के कर्मचारी और संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। परिषद के जिला मंत्री पवन श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकरण मे न्याय के लिए संघर्ष की आवशयकता है। परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिलीप मिश्र एवं शैलेन्द्र कुमार यादव ने कर्मचारियों को न्याय के लिए एकजुट रहने के लिए कहा। परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रिजवान अहमद ने कहा कि राजीव यादव आत्महत्या प्रकरण ने कर्मचारी शिक्षक समाज को स्तभ्य कर दिया है अब हम सभी को उनके देयकों और उनके परिवार के सदस्य को नियुक्त के लिए प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर परिषद के बरिष्ठ उपाध्यक्ष पूरन सिंह, कोरडीनेटर रामतेज यादव व कर्मचारी नेता डॉ धर्मेंद्र यादव ने भी अपने विचार प्रकट किये। परिषद के पूर्व जिला मंत्री प्रदीप सक्सेना ने संचालन किया। इस अवसर पर कोशागार से कर्मचारी बेलफेयर एसो के प्रांतीय हमन्त्री अरविन्द धनगर, नलकूप खण्ड इटावा के वरिष्ठ लिपिक एवं कर्मचारी नेता विपिन धनगर, सफाई कर्मचारी संघ पंचायती राज एवं परिषद की संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजय, रामनरेश यादव, आशीष सेंगर,अरुण कुमार, धर्मेंद्र सिंह परिहार, अंशुल, अखिलेश कुमार, राहुल तोमर, रेनू भदौरिया, बलराम यादव, अशोक सिंह, कृष्णा यादव, महिपाल सिंह, दीपक मिश्रा शेष कुमार आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।