रामापुर जसु गॉव में पंचायत घर पर सालो से पड़े कब्ज़े के जांच के झमेले में बैरंग लौटे बीडीओ विक्रांत तिवारी नहीं छूटा कब्ज़ा ।
रिपोर्टर फैज़ान अंसारी
फर्रुखाबाद। शमसाबाद के गॉव रमापुर जसु के ग्राम प्रधान अनुज राजपूत व सचिव ज़ुबैर अहमद ने पूर्व में पंचायत घर में सालो से एक ग्रामीण द्वारा कब्ज़ा किया जाने की शिकायत उच्च अधिकारियो से की थी । शिकायत के बाद मामला उच्च अधिकारियो ने संज्ञान में लेकर जांच के लिए निर्देश किया गया । बुधवार दोपहर बीडीओ विक्रांत तिवारी ने सचिव ज़ुबैर अहमद व एडीओ पंचायत अफाक हुसैन व थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह के साथ जांच करने गांव पहुचे। मौके पर कब्ज़ा किये ग्रामीण रामपाल शर्मा को बुलाकर पंचायत घर में रहने की जानकारी ली । ग्रामीण ने बताया सालो से पंचायत घर में रहते है । बीडीओ ने ग्राम प्रधान अनुज राजपूत व मौके पर ग्रामीणों से भी जानकारी ली । ग्राम प्रधान ने बताया 1982-1983में पंचायत घर का निर्माण कराया गया गया । लेकिन ग्रामीण द्वारा कब्ज़ा किया जाने पर ग्रामीणों को कोई राहत नहीं मिली । बीडीओ ने बताया पंचायत घर पर कब्ज़ा करने की शिकायत मिली थी जांच करने के लिए गॉव गए थे ।पंचायत घर की जाँच करके कब्ज़ा छुड़वाया जाएगा ।