राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का निरीक्षण किया
धार। मप्र:- परियोजना अधिकारी शहरी विकास एवं डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का निरीक्षण राजगढ़ नगर पालिका में किया गया। जिसमें शहरी आजीविका के कौशल उन्नयन प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान श्री चौहान द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिनमें प्रशिक्षणार्थियों को नियमित केंद्रों में शिक्षा ग्रहण करना है तथा शत प्रतिशत एग्जाम मैं पास होना है। साथ ही सेंटर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है, प्रशिक्षण एजेंसी को गाइड लाइन के अनुसार प्रशिक्षण दिए जाने के लिए आदेश दिया गया। उन्होंने जिले में समस्त एजेंसी ह्यूमन वेलफेयर, ब्लैक पैंथर, म्युस स्टडी एजुकेशन सोसायटी, सोशल एंड एनवायरमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा धार जिले की 11 नगरी निकायों में 1470 हितग्राहियों के उनके जॉब के मुताबिक विभिन्न जॉब रोल जैसे एडवांस टू व्हीलर सर्विस, हेल्थ केयर, जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेशन, एवं फ्रंट ऑफिस एक्जीक्यूटिव जेसे जॉब रोल के प्रशिक्षण दिया जा रहे हैं। परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा समस्त नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत वृद्धि लाना सुनिश्चित किया जाए ।
भ्रमण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी नासिर खान के द्वारा लक्ष्य पूर्ति को विशेष महत्व दिया गया। सिटी मिशन मैनेजर कृष्णकांत खोड़े एवं नगर पालिका अधिकारी चंद्रकांत जैन एवं देव बाला डिप्लोनिया की उपस्थिति मैं निर्देश जारी किया गया।