रोटी बैंक वाराणसी और आर जे शंकर नेत्रालय अस्पताल द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर
अखलाक अहमद
वाराणसी। रोटी बैंक वाराणसी के तत्वाधान में ग्राम भूलनपुर पीएससी पंचायत भवन में आर जे शंकर नेत्रालय अस्पताल के द्वारा एक निशुल्क नेत्र परीक्षण और लेजर विधि से ऑपरेशन के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा, साथ ही सभी आवश्यक उपचार और आवास की सुविधा भी मुफ्त प्रदान की जाएगी।
शिविर में लगभग 100 महिलाओं और पुरुषों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिनमें से 20 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए अस्पताल भेजा गया। यह स्वास्थ्य शिविर आइडियल वूमेन वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर बीना सिंह, किरन देवी, सुधा देवी, प्रियंका पटेल व रोटी बैंक वाराणसी के प्रमुख सदस्यों में से , रोशन पटेल, रजत श्रीवास्तव, मारूफ अंसारी , योगेश योगी और अन्य लोग उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित व्यक्तियों ने योगदान दिया और यह पहल समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। रोटी बैंक वाराणसी की टीम ने इस आयोजन के माध्यम से समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य लाभ के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत किया। यह शिविर समाज में नेत्र देखभाल के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ-साथ मोतियाबिंद जैसी गंभीर समस्याओं के समाधान का एक अहम प्रयास रहा।