Breaking News

लोकतंत्र को मजबूत करने की पहल: शमसाबाद में एस.आई.आर. सहायता एवं परामर्श केंद्र दोबारा शुरु

फर्रुखाबाद ब्यूरो आसिफ़ राजा

शमसाबाद फर्रुखाबाद।मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत आम नागरिकों को नोटिस प्राप्ति, आपत्ति निस्तारण और आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शमसाबाद में एस.आई.आर. (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) सहायता एवं परामर्श केंद्र का पुनः शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन नदीम अहमद फारूकी ने किया। केंद्र के दोबारा शुरू होने से क्षेत्रीय नागरिकों में मतदाता सूची से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर नई उम्मीद जगी है।उद्घाटन अवसर पर नदीम अहमद फारूकी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती की नींव सही, पारदर्शी और त्रुटिरहित मतदाता सूची पर टिकी होती है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने, नाम हटाने अथवा गलत प्रविष्टियों को ठीक कराने के लिए आम नागरिकों को अक्सर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एस.आई.आर. सहायता एवं परामर्श केंद्र को पुनः शुरू किया गया है, ताकि शमसाबाद नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सुविधाएं और मार्गदर्शन मिल सके।उन्होंने बताया कि इस कार्यालय में प्रशिक्षित सहयोगी नियमित रूप से बैठेंगे, जो मतदाता सूची से संबंधित नोटिस प्राप्ति, आपत्ति दर्ज कराने, संशोधन, नाम जोड़ने या हटाने जैसी प्रक्रियाओं में नागरिकों की मदद करेंगे। इसके साथ ही एस.आई.आर. फॉर्म भरने की सही प्रक्रिया,आवश्यक दस्तावेजों और समय-सीमा की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी या प्रक्रियागत समस्या उत्पन्न न हो।गौरतलब है कि इससे पूर्व भी नदीम अहमद फारूकी द्वारा शमसाबाद में एस.आई.आर. सहायता एवं परामर्श केंद्र की शुरुआत की गई थी। उस दौरान उन्होंने नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण कर नागरिकों को एस.आई.आर. फॉर्म भरवाने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनके प्रयासों के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में सही और पूर्ण एस.आई.आर. फॉर्म जमा हुए, जिससे मतदाता सूची सुधार का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पहल से खासतौर पर नए मतदाताओं, महिलाओं और बुजुर्गों को काफी राहत मिली थी।समाजवादी पार्टी द्वारा जिले के वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न ब्लॉकों का प्रभारी नामित किया गया था। इसी क्रम में शमसाबाद ब्लॉक की जिम्मेदारी नदीम अहमद फारूकी को सौंपी गई थी। ब्लॉक प्रभारी के रूप में उन्होंने नगर और गांवों का लगातार दौरा कर लोगों को मतदाता सूची सुधार के महत्व के प्रति जागरूक किया और अधिक से अधिक एस.आई.आर. फॉर्म भरवाने में प्रभावी भूमिका निभाई। पार्टी सूत्रों के अनुसार, जिले में सबसे सराहनीय कार्य शमसाबाद ब्लॉक में देखने को मिला।नदीम अहमद फारूकी ने स्पष्ट किया कि यह केंद्र किसी राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाने और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए संचालित किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि जिन नागरिकों को मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो, वे बिना संकोच इस सहायता एवं परामर्श केंद्र पर आकर नि:शुल्क मार्गदर्शन प्राप्त करें।कार्यक्रम के दौरान कुदरत शेर, अब्दुल्लाह उर्फ हैप्पी, दीपक श्रीवास्तव, पूर्व सभासद मूवीन आलम, इंतेजार सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सहायता केंद्र लोकतंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ प्रशासन और जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं। लोगों को उम्मीद है कि इस केंद्र के माध्यम से शमसाबाद क्षेत्र में मतदाता सूची से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान संभव हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close