वसंत पंचमी व महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को नहीं होगी असुविधा, तैयारी तेज
वाराणसी : काशी में आगामी वसंत पंचमी व महाशिवरात्रि के महापर्वों को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। सिगरा स्थित वाराणसी स्मार्ट सिटी सभागार में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान महापौर अशोक कुमार तिवारी ने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में अल्टीमेटम दिया कि त्योहारों से पहले शहर की सूरत बदली हुई नजर आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं में किसी भी स्तर पर कोताही अक्षम्य होगी। वसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले सरस्वती पूजा उत्सव को लेकर महापौर ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों के आसपास सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए और नियमित रूप से चूने का छिड़काव सुनिश्चित हो। इसके साथ ही पूजा समितियों और संचालकों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया है ताकि किसी भी क्षेत्र में सीवर ओवरफ्लो या गंदगी की समस्या न रहे। महापौर ने मां सरस्वती की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए अस्थायी कुंडों का निर्माण व जो कुंड पहले से बने हुए हैं, उनकी तत्काल सफाई कराकर उनमें पर्याप्त पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि विसर्जन के समय भक्तों को असुविधा न हो और गंगा नदी को प्रदूषण से बचाया जा सके। महाशिवरात्रि से पहले सुधरेंगे मार्ग
महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा विश्वनाथ के दरबार सहित शहर के सभी प्रमुख शिवालयों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए महापौर ने मार्गों को दुरुस्त करने का आदेश दिया। उन्होंने मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि शिव भक्तों के आवागमन वाले सभी मार्गों की मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था को समय रहते ठीक कर लिया जाए।बैठक में नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने सभी विभागीय अधिकारियों को जवाबदेही के साथ कार्य पूरा करने को कहा। इस दौरान अपर नगर आयुक्त सविता यादव, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके चौधरी, जलकल के महाप्रबंधक अनूप सिंह और मुख्य अभियंता आरके सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




