वाराणसी पुलिस ने 5 वर्षीय पुत्र को उसके पिता से मिलवाया

अखलाक अहमद
वाराणसी। 5 वर्षीय पुत्र को वाराणसी पुलिस ने पिता से मिलाया, पिता के आंखों में खुशी से छलक पड़े आंसू
आपको बतादे कि दिनांक 20.7.2025 को पप्पू डोम पुत्र पंचू निवासी भदौर चुंगी राजघाट थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी हाल पता काशी डिपो गोल गट्टा थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी का पुत्र किशन उम्र करीब 5 वर्ष जो अपने घर से खेलते समय भटक कर आशापुर चौराहे पर आ गया था जिसे काफी खोजबीन व समाचार पत्रों व मीडिया ग्रुप के माध्यम से तलाश करने का प्रयास किया गया तो तलाश के क्रम में यह जानकारी प्राप्त हुई की यह बच्चा हनुमान फाटक चौकी क्षेत्र अंतर्गत का है,जहां तत्काल चौकी पर संपर्क कर बच्चे की फोटो भेज कर पहचान करने का प्रयास किया गया कुछ देर पश्चात यह जानकारी प्राप्त हुई की यह बच्चा हनुमान फाटक चौकी क्षेत्र अंतर्गत काशी बस डिपो में बने सुलभ शौचालय में कार्यरत कर्मी पप्पू डोम का पुत्र है,तत्पश्चात पप्पू डोम से संपर्क किया गया जिन्हें आशापुर चौकी पर बुलाया गया तथा बच्चे से पहचान कराया गया पहचान कराए जाने के पश्चात बच्चा किशन पुत्र पप्पू डोम उम्र करीब 5 वर्ष को सकुशल उनके पिता पप्पू डोम को सुपूर्द किया।पप्पू डोम व आसपास के लोगों द्वारा आशापुर चौकी की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।