वाराणसी में यातायात व्यवस्था संभालने के लिए शामिल होंगे 200 ट्रैफिक पुलिसकर्मी, चौराहों पर स्टॉप लाइन को होगी री-पेंटिंग
वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण पर पीएम मोदी के वाराणसी आगमन और एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर और सुगम बनाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। शहरवासियों को जाम से मुक्त कराने के लिए डेढ़ महीने के लिए अन्य जिलों से दो सौ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती शहर के विभिन्न चौराहों पर की जाएगी। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था सुधार के क्रम में दो सौ और ट्रैफिक कर्मियों को शामिल किया गया है। डेढ़ माह तक ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती शहर में रहेगी। मुख्य सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहनों का चालान करने का निर्देश दिया गया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के इफेक्टिव डिप्लॉयमेंट के लिए ACP यातायात निर्देश दिये गए हैं। चौराहों पर ट्रैफिक फ्लो को स्मूथ रखने के लिए स्टॉप लाइन को री पेंटिंग कराने के लिए पुलिस आयुक्त ने मातहतों को निर्देशित किया है। अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर इलाकाई थानेदारों को भी निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही पुलिस को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि वाहन चेकिंग के नाम पर दोपहिया वाहन चालकों का उत्पीड़न नहीं किया जाए। तीन सवारी वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।