वाराणसी रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई: दून एक्सप्रेस से 9.85 किलो अवैध गांजा बरामद

वाराणसी। रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों और सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी और अवैध तस्करी के मद्देनजर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गाड़ी संख्या 13010 दून एक्सप्रेस की जनरल बोगी से लावारिस हालत में पड़ा 9.85 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1,00,000/- रुपये बताई जा रही है।
छठ पूजा के दृष्टिगत चला चेकिंग अभियान जीआरपी कैंट वाराणसी के प्रभारी रजोल नागर के निर्देशन में यह अभियान चलाया जा रहा था। छठ पूजा के दृष्टिगत, निरीक्षक देव चन्द्र यादव, उ0नि0 राजबहादुर, उ0नि0 आनन्द कुमार, हे0का0 राम सिंह और का0 अजय कुमार-02 की टीम न्यू एफओबी पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान, प्रभारी आरपीएफ श्री सन्दीप कुमार अपनी टीम (उ0नि0 विकास कुमार, हे0का0 संजय कुमार यादव, हे0का0 प्रमोद राय आरपीएफ) और आरपीएफ सीआईबी टीम (हे0का0 राजीव सिंह, का0 सतीश यादव, का0 करमबीर के साथ मौके पर मिले। और मिलकर एक साथ चेकिंग करने लगे।
दून एक्सप्रेस में मिला लावारिस बैग
समस्त पुलिस बल ने संयुक्त रूप से चेकिंग करते हुए प्लेटफार्म नं0-08 पर आई दून एक्सप्रेस (गाड़ी नं0-13010) की पीछे वाली जनरल बोगी में पहुँचे। चेकिंग के दौरान, कोच में एक संदिग्ध चाकलेटी रंग का बैग लावारिस हालत में पड़ा मिला। टीम ने कोच में मौजूद यात्रियों से बैग के बारे में पूछताछ की और तेज आवाज में घोषणा भी करवाई, लेकिन किसी भी व्यक्ति ने बैग पर अपना दावा नहीं किया।
बैग से बरामद हुआ अवैध गांजा
लावारिस पाए गए इस संदिग्ध बैग को हमराही पुलिसकर्मियों के समक्ष खोलकर चेक किया गया, जिसमें काली पन्नी में लिपटा हुआ ठोस संदिग्ध पदार्थ मिला। गिनती करने पर यह कुल 09 बन्डल पाए गए। बन्डलों को खोलकर देखने पर, हरे रंग का गांजा जैसा पदार्थ प्रतीत हुआ। सूंघने पर सभी कर्मियों ने इसकी गंध गांजा जैसी होने की पुष्टि की। थाना स्थानीय से इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगाकर जब पन्नी सहित कुल वजन कराया गया, तो वह 09.85 किलोग्राम पाया गया। बरामद गांजे को नियमानुसार पुलिस कब्जे में लेकर थाना हाजा लाया गया और मालखाना में दाखिल कराकर हे0मु0 अनिरूध्द कुमार साहनी की सुपुर्दगी में दिया गया।
बरामदगी करने वाली टीम
इस महत्वपूर्ण बरामदगी को अंजाम देने वाली टीम में जीआरपी कैंट वाराणसी और आरपीएफ के निम्नलिखित अधिकारी/कर्मचारी शामिल थे:
प्रभारी निरीक्षक श्री रजोल नागर, थाना जीआरपी
निरीक्षक देव चन्द्र यादव, थाना जीआरपी
उ•नि• राजबहादुर, थाना जीआरपी
उ•नि•आनन्द कुमार, थाना जीआरपी
हे•का• राम सिंह, थाना जीआरपी
का• अजय कुमार-02, थाना जीआरपी
प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ सन्दीप कुमार
उ•नि• विकास कुमार, आरपीएफ पोस्ट कैण्ट वाराणसी
हे•का• संजय कुमार यादव, आरपीएफ
हे•का•प्रमोद राय, आरपीएफ
हे•का•राजीव सिंह, आरपीएफ
का•सतीश यादव, आरपीएफ
का• करमबीर, आरपीएफ



